जंग-ए-आजादी की तैयारी: ऑनलाइन बुकिंग कर मंगा सकते हैं तिरंगा, डाक से मात्र 25 रुपये में पहुंचेगा
जंग-ए-आजादी के जश्न मनाने के लिए देशवासी तैयार हैं। जहानाबाद आजादी के जश्न पर तिरंगा फहराने के लिए जिलेवासी उत्साहित हैं। ऐसे में अब हर घर तिरंगा पहुंचाने के लिए डाककर्मी भी मुस्तैद हैं। आप ऑनलाइन बुकिंग के जरिये तिरंगा अपने घर मंगा सकते हैं। डाक विभाग मात्र 25 रुपये में लोगों को तिरंगा उपलब्ध करवा रहा है। एक अगस्त से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई थी जो अभी जारी है।
By Jagran NewsEdited By: Deepti MishraUpdated: Thu, 10 Aug 2023 03:31 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जहानाबाद/पटना: जिला अब जंग-ए-आजादी के जश्न में सराबोर होने लगा है। स्वतंत्रता दिवस के जश्न के लिए जिलेभर में तैयारियां जोरों पर हैं। उत्साह, उमंग और देशभक्ति का रंग वातावरण में घुलने लगा है।
आजादी के जश्न पर तिरंगा फहराने के लिए जिलेवासी उत्साहित हैं। ऐसे में अब हर घर तिरंगा पहुंचाने के लिए डाककर्मी भी मुस्तैद हैं। आप ऑनलाइन बुकिंग के जरिये तिरंगा अपने घर मंगा सकते हैं।
डाकघरों में तिरंगे की बिक्री शुरू हो गई है। डाक विभाग मात्र 25 रुपये में लोगों को तिरंगा उपलब्ध करवा रहा है। एक अगस्त से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई थी, जो अभी जारी है। डाकिया घर-घर तिरंगा पहुंचाने के काम में जुटे हुए हैं।
कब तक मिलेगा तिरंगा?
जहानाबाद में डाक विभाग ने इस स्वतंत्रता दिवस पर 20 हजार तिरंगा बेचने का लक्ष्य रखा है। 14 अगस्त तक डाकघरों में तिरंगे झंडे की बिक्री की जाएगी। ऑनलाइन बुकिंग के अलावा लोग अपने नजदीकी डाकघर से भी झंडे की खरीदारी कर सकते हैं।
कैसे खरीदें ऑनलाइन तिरंगा?
ऑनलाइन बुकिंग के लिए डाक विभाग के ई-पोस्ट ऑफिस साइट पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद नाम, पता और मोबाइल नंबर आदि डिटेल भरने के बाद ऑनलाइन भुगतान भी करना होगा। इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज सीधे आपके घर पहुंच जाएगा। एक बुकिंग पर अधिकतम पांच राष्ट्रीय ध्वज खरीदे जा सकेंगे।इसके अलावा, तिरंगे की बिक्री के लिए सभी डाकघरों में अलग से काउंटर भी लगाए जा चुके हैं। काउंटर पर अलग से कर्मचारी तैनात हैं ताकि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो।
गया प्रमंडल के वरीय डाक अधीक्षक रासबिहारी राम के निर्देशानुसार, प्रमंडल क्षेत्र में कुल 484 डाकघरों में ऑनलाइन तिरंगे की बुकिंग जारी है। राष्ट्रीय ध्वज का आकार 20 गुणा 30 इंच रहेगा।पिछले साल आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा फहराया गया था। इस साल भी व्यापक पैमाने पर तिरंगा फहराने की तैयारी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।