Pappu Yadav: 'बाप रे बाप हम तो सुन-सुनकर परेशान हैं', अचानक भड़के पप्पू यादव; सरकार पर लगाया जातिवाद का आरोप
Bihar Politics बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर से नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आईएएस संजीव हंस को पद से हटाए जाने पर तीखा बयान दिया है। उन्होंने सरकार पर जातिवाद का आरोप लगा दिया है। पप्पू यादव ने कहा कि यहां तो लाला vs दलित वाला खेला हो रहा है।
एएनआई, पटना। Bihar Political News Today: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव आईएएस संजीव हंस को पद से हटाए जाने पर भड़क गए हैं। उन्होंने सरकार पर जातिवाद का आरोप लगा दिया है। पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा है कि बाप रे बाप हम ये सब सुन-सुनकर परेशान हो गए हैं। यहां तो लाला vs दलित अधिकारी वाला खेला हो रहा है।
पप्पू यादव ने आईएएस प्रमोद कुमार का किया जिक्र
पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि प्रमोद कुमार एक आईएएस थे जो रिटायर हो गए। उनपर भ्रष्टाचार का आरोप था और पदाधिकारी बना दिए गए। वह भी बड़े पदों पर। नीतीश कुमार तो भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रहे थे लेकिन अधिकारी उनके नीचे भ्रष्टाचारी है।
#WATCH | On Supreme Court's observation regarding creamy layer in SC-ST, Independent MP from Bihar's Purnea, Pappu Yadav says, "...I am not in this favour. OBC has already been destroyed and now you're talking about a creamy layer in SC-ST. Even 1.3% of SC-ST people don't own… pic.twitter.com/SlvFQ7Q77H
— ANI (@ANI) August 3, 2024
एससी-एसटी में क्रीमी लेयर को लेकर भी आया पप्पू यादव का बयान
एससी-एसटी में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर भी पप्पू यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मैं इस पक्ष में नहीं हूं। ओबीसी पहले ही खत्म हो चुका है और अब आप एससी में क्रीमी लेयर की बात कर रहे हैं। यहां तक कि 1.3% एससी-एसटी लोगों के पास जमीन नहीं है, वे किसान नहीं हैं और उनके पास रोजगार नहीं है।ये भी पढ़ें Bihar Politics: 'हम छोड़ने वाले नहीं हैं', आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे तेजस्वी; डेट भी कर दी फिक्स
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।