I.N.D.I.A गठबंधन की सीटों का कल होगा बंटवारा! RJD इन 2 दिग्गज नेताओं को भेज रही दिल्ली
Lok Sabha Eleciton 2024 Bihar Politics विपक्षी दलों के महागठबंधन की सीटों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में बुधवार को एक अहम बैठक होने जा रही है। सियासी गलियारों में इसे लेकर चर्चा है कि इसमें अंतिम सहमति बनने के बाद सीटें फाइनल हो जाएंगी। बता दें कि बिहार में लोकसभा सीटों के लिए राजद ने अपने दो दिग्गज नेताओं को इसमें शामिल होने के लिए भेजा है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics : इंडी महागठबंधन (I.N.D.I.A) में सीट बंटवारे का मामला अब तक फंसा हुआ है। बुधवार को कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं की दिल्ली में बैठक प्रस्तावित है।
संभावना जताई गई है कि बुधवार की शाम तक सीटों को एलान हो जाएगा। राजद की ओर से दिल्ली में प्रस्तावित बैठक में नवनियुक्त दोनों राज्यसभा सदस्य मनोज झा और संजय यादव भाग लेंगे।
कुछ नामों पर नहीं बन पा रही बात!
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर विलंब होने की वजह कुछ नेताओं के नामों को लेकर अनिर्णय की स्थिति बताया जा रहा है।मुकेश सहनी के अलावा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस और जदयू छोड़ने वाले अली अशरफ फातमी से बातचीत होने और वाम दलों को विश्वास में लेने के बाद ही राजद सीटों पर अंतिम सहमति बनाना चाहता है।
पहले दो चरणों की सीटों का हो सकता है एलान
हालांकि, कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि उनकी ओर से सीटों को लेकर कोई संशय नहीं है। पार्टी नौ से दस सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है और लोकसभा क्षेत्र के साथ उन पर लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं।बुधवार को दिल्ली में तमाम दलों के नेता बैठेंगे। इसके बाद भी यदि सहमति नहीं बनती है तो पहले दो चरणों के लिए सीट बांटकर उनका एलान किया जा सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।