Bihar Politics: बिहार में लगातार क्यों गिर रहे पुल? I.N.D.I.A के साथी दल बताई असली वजह, नीतीश सरकार से कर दी ये मांग
बिहार में एक हफ्ते के अंदर तीन पुल ध्वस्त हो गए हैं। इसको लेकर विपक्ष लगातार एनडीए सरकार पर हमलावर है। इस बीच इंडी गठबंधन (INDIA Blocs) के साथी दल ने बिहार में लगातार पुल गिरने के पीछे की असली वजह बताई है। इसके साथ ही नीतीश सरकार (Nitish Kumar) से बड़ी मांग भी कर दी है। विपक्ष के नए बयान से सियासत तेज होने की उम्मीद है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी ने रविवार को कहा है कि राज्य में भ्रष्टाचार और इसमें अधिकारियों, अभियंताओं एवं ठेकेदारों की संलिप्ता चिंताजनक है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण ही पुलों के गिरने का सिलसिला जारी है। डबल इंजन की सरकार प्रशासनिक तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराए और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई भी।
उन्होंने कहा कि अररिया के बाद सिवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल के पटेढ़ी बाजार और रामगढ़ा पंचायत के गोरौली गांव के बीच गंडक नदी पर बना पुल शनिवार को ध्वस्त हो गया है।
हाल के वर्षों में निर्माण कार्य के दौरान आंधी और पानी के दबावों के चलते पुलों के पायो का गिरना, पुलों का धराशाही होना, निर्माण कार्य में घटिया सामाग्री लगाने एवं आंवटित राशि की लूट का नतीजा है। भ्रष्टाचार रोकने में सरकार पूरी तरह विफल है।
प्रदेश में पुलों गिरने पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी
Bihar News प्रदेश में पुलों के ध्वस्त होने की घटना आम होते जा रही है। एक के बाद एक पुल गिरने की घटना से इसके बनाने वाले के विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मो. खान अली, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विनोद उपाध्याय, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार आदि ने कहा कि प्रदेश में एक सप्ताह में तीन पुल गिरे, पहले अररिया में, शनिवार को सिवान में तो रविवार मोतिहारी में पुल ध्वस्त होना सरकार की नाकामी है।
यह भी पढ़ें-बेरोजगारों को मालामाल बनाने के लिए नीतीश सरकार ने निकाला ठोस उपाय, चुनाव से पहले 'गेम चेंजर' साबित होगी ये स्कीमVijay Sinha: अचानक वैशाली क्यों पहुंचे विजय सिन्हा? फटाफट अधिकारियों को दे दिया ये निर्देश; मचा हड़कंप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।