Lok Sabha Elections 2024: वोटिंग से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा हुई सील, इस खास वजह से लिया गया फैसला
Bihar Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के वोटिंग के लिए सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नेपाल से लगी सीमा को मतदान के 72 घंटे पहले ही सील कर दिया गया है। दूसरे चरण में पूर्णिया बांका भागलपुर कटिहार और किशनगंज लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को मतदान होना है। सुरक्षा के मध्यनजर करीब 55 हजार सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Lok Sabha Elections 2024 2nd Phase । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नेपाल से लगी सीमा को मतदान के 72 घंटे पूर्व ही सील कर दिया गया है।
इस बार बांका, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज की लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को मतदान होना है।इसके लिए करीब 55 हजार सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इसमें केंद्रीय बलों के साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और जिला पुलिस बल भी शामिल है।
पांच सीमावर्ती सीटों पर होना है मतदान
दरअसल, दूसरे चरण की सभी पांच सीटें सीमावर्ती हैं, जो झारखंड, पश्चिम बंगाल के साथ नेपाल की सीमा से लगती हैं। बिहार से जुड़ने वाली इन सभी सीमाओं को सील करने का निर्देश है।नेपाल की सीमा को जहां एक दिन पूर्व ही सील किया जा चुका है, वहीं झारखंड और बंगाल से लगी सीमा को मतदान के दिन सील किया जाएगा।
एसएसबी स्तर से की जा रही निगरानी
नेपाल की सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) स्तर से निगरानी की जा रही है। मतदान से पूर्व भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी के लिए दोनों देशों के सुरक्षा बलों की समन्वय बैठक भी हो चुकी है।
इसमें लोकसभा चुनाव के दौरान संयुक्त गश्ती करने और शराब व मादक पदार्थों के साथ मानव तस्करी पर आपसी समन्वय से कड़ी नजर रखने का निर्णय लिया गया है। सीमा पर अपराधियों को पकड़ने के बाद सूचना का आदान-प्रदान करने के लिए भी कहा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।