Bank Working Days: बैंक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! जल्द लागू होगा 5 दिन का वर्किंग वीक, सैलरी पर भी हुआ समझौता
बैंक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। अब जल्द ही पांच दिन का वर्किंग वीक लागू हो सकता है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडेरेशन के महासचिव रूपम राय ने कहा कि सरकार की ओर से वेतन समझौता सम्मानजनक हुआ है जल्द ही बैंकों में पांच दिवसीय सप्ताह भी लागू होगी। उन्होंने यह भी कहा कि बैंकों का निजीकरण किसी भी स्थिति में राष्ट्र व समाज के लिए सही नहीं है।
जागरण संवाददाता, पटना। बैंकिंग सेक्टर के माध्यम से राष्ट्र सेवा ईमानदारी करें। बैंक में किसी प्रकार की बाहरी तनाव झेलने की जरूरत नहीं है। किसी तरह की दवाब हो तो आप बताएं एसोसिएशन आपकी लड़ाई लड़ेगी। सरकार की ओर से वेतन समझौता सम्मानजनक हुआ है, जल्द ही बैंकों में पांच दिवसीय सप्ताह भी लागू होगी।
यह बातें ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडेरेशन के महासचिव रूपम राय ने कहीं। वह विद्यापति भवन में एसबीआइ ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित युवा वसंत उत्सव को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बैंकों का निजीकरण किसी भी स्थिति में राष्ट्र व समाज के लिए सही नहीं है। निजीकरण की बात आएगी तो ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफडेरेशन इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेगी।
एसबीआइ पटना मंडल के सीजीएम शिव ओम दीक्षित ने कहा कि आप ओनरशीप की कमी है, यदि सेवा के दौरान आप ओनरशिप लेते हैं तो कहीं कोई चूक नहीं होगी। हम शाखाओं में ग्राहक सेवा को प्राथमिकता देंगे, बैंक अपने आप विकसित हो जाएगा।
ऑल इंडिया एसबीआइ ऑफिसर्स फेडेरेशन के महासचिव दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि हम नियम व कानून के साथ कार्य करेंगे तो कोई परेशान नहीं कर सकता है। कार्यक्रम में एसबीआइ अधिकारी संघ के महासचिव अमरेश विक्रमादित्य, अध्यक्ष कमलाकर सिंह ने बताया कि 17 प्रतिशत की वेतन वृद्धि बैंक अधिकारी के वेतन में हुई है।
मौके पर केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष अरिजित बोस, अनिल कुमार यादव, शिवधार लाल, निकेश नंदन, लक्ष्मी नारायण पासवान, रजनीश श्रीवास्तव, रतनदीप कुमार भी थे।
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: किन सीटों पर रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं तेजस्वी? मिल गया जवाब, कांग्रेस-वाम दल की ये है इच्छाये भी पढ़ें- Bihar Politics: 10 सांसदों को लेकर सांसत में NDA-JDU, नाराजगी बढ़ने से लेकर पत्ता कटने का भी सता रहा डर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।