Move to Jagran APP

Bihar News: बिहार में आने वाला है बड़ा निवेश! कोलकाता इन्वेस्टर्स मीट में मिला संकेत, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

बिहार सरकार राज्य में निवेश लाने का भरसक प्रयास कर रही है। कोलकाता में बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा इंवेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया। आयोजन में आये उद्यमियों ने राज्य में निवेश की इच्छा जताई है। मीट में आयोजन की संभावनाओं सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि आने वाले समय में बिहार में निवेश के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

By Jagran News Edited By: Mohit Tripathi Updated: Tue, 02 Jul 2024 10:07 AM (IST)
Hero Image
बिहार में प्राइवेट सेक्टर में बढ़ेंगी नौकरियां। (जागरण फोटो)
राज्य ब्यूरो, पटना। कोलकाता स्थित ताज बंगाल होटल में सोमवार को बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने इंवेस्टर्स मीट का आयोजन किया।

इस इंवेस्टर्स मीट का आयोजन इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से किया गया। इंवेस्टर्स मीट में शामिल उद्यमियों ने बिहार में निवेश को अपनी रुचि दिखायी है।

उन्हें बताया गया कि बिहार सरकार किस तरह से उद्यमियों को सहायता उपलब्ध करा रही है। हाल के दिनों में निवेश के लिहाज से किस तरह बिहार में आधारभूत संरचना का माहौल बना है।

इंवेस्टर्स मीट के बाद उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि आने वाले समय में बिहार में निवेश के साथ-साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

11-12 दिसंबर को पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट का होगा आयोजन 

उद्योग मंत्री ने कहा कि 11 व 12 दिसंबर को पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन होगा। इसे केंद्र में रख उद्योग विभाग देश के विभिन्न शहरों में इंवेस्टर्स मीट का आयोजन करेगा।

निवेश की संभावनाओं पर हुई बात

कोलकाता में हुए इंवेस्टर्स मीट में पर्यटन व सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने अपने -अपने सेक्टर में निवेश की संभावना के बारे में बताया।

उद्योग मंत्री ने कहा कि कोलकाता इंवेस्टर्स मीट काफी सफल रहा। निवेशकों के बीच बिहार में निवेश को लेकर एक सकारात्मक माहौल बना है।

इंवेस्टर्स मीट में ये अधिकारी रहे मौजूद

इंवेस्टर्स मीट में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक, पर्यटन तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमेय प्रभु व महानिदेशक राजीव सिंह भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: बिहार के नगर निकायों में चली तबादला एक्सप्रेस, 192 कार्यपालक पदाधिकारियों का ट्रांसफर; देखें लिस्ट

'गोली...गोली... खबरदार अगर किसी ने जंगलराज कहा तो?', ये क्या बोल गए तेजस्वी; PM मोदी-CM नीतीश को भी घेरा

नीतीश कुमार या सम्राट चौधरी... आखिर किसपर है अश्विनी चौबे का निशाना? एक बयान से कर दिया 'खेला'

मुजफ्फरपुर की महिला दारोगा ने फोन पर मांगी 20 हजार की घूस, ऑडियो वायरल; सस्पेंड कर जांच में जुटी पुलिस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।