Bihar News: बिहार के बड़हिया में 32 घंटे बाद रेल ट्रैक से हटा जाम, 84 ट्रेनों के रूट बदले; 74 गाड़ियां कैंसिल
दानापुर मंडल के बड़हिया स्टेशन पर पिछले 32 घंटों से चल रहा जाम समाप्त हो गया है। दस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर यह प्रदर्शन शुरू हुआ था। इसके चलते बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी हुई।
By Akshay PandeyEdited By: Updated: Mon, 23 May 2022 07:01 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना : दानापुर मंडल के बड़हिया स्टेशन पर पिछले 32 घंटों से दैनिक यात्रियों ने 10 ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर जाम लगा रखा था। सोमवार की देर शाम 5.40 बजे के आसपास दानापुर मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार के आश्वासन पर धरने पर बैठे दैनिक यात्रियों ने जाम समाप्त कर दिया। लगातार 32 घंटे 40 मिनट तक इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप कर दिया गया था। इस दौरान रेल प्रबंधन की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 84 ट्रेनों को दूसरे मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है, जबकि 74 ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है। दो ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट कर चलाया गया। विरोध के कारण किउल से पटना के बीच ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहा। बड़हिया स्टेशन पर यात्री रविवार की सुबह 10:00 बजे ट्रैक पर जमा होकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करने लगे थे। ट्रैक जाम होने के कारण ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा।
दस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आंदोलन इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार ने बताया कि पिछले 32 घंटों से बड़हिया स्टेशन पर दस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को समाप्त कर ट्रेनों का परिचालन शुरू करा दिया गया है। अभी फिलहाल पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का पूर्व की भांति बड़हिया स्टेशन पर ठहराव दे दिया गया है। शेष नौ ट्रेनों के ठहराव की समीक्षा की जाएगी और इनके ठहराव पर विचार किया जाएगा। शीघ्र ही इस पर निर्णय लिया जा सकता है। इस दौरान ट्रेनों के परिचालन पर काफी गंभीर असर पड़ा है। कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनों से यात्रियों को डीडीयू अथवा गया जंक्शन तक ले जाया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।