Move to Jagran APP

Indian railway News: बिहार में अब 24 घंटे होगा ट्रेनों का परिचालन, राजधानी व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में किया गया ये बदलाव

ndian railway News Todayसेना बहाली में अग्निपथ स्कीम के विरोध में बिहार में भारी बवाल के बीच कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया था। उपद्रवियों ने स्टेशन और रेल को निशाने पर लिया था। जिसके बाद रेलवे कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था।

By Rahul KumarEdited By: Updated: Tue, 21 Jun 2022 03:39 PM (IST)
Hero Image
बिहार में रेल परिचालन को सामान्य करने की कोशिश। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पटना।  अग्निपथ योजना के विरोध में पिछले कुछ दिनों से स्टेशन और ट्रेनों में तोडफ़ोड़ व आगजनी के कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में दिन में ट्रेनों का परिचालन बाधित था। इससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। लेकिन एक बार फिर से अब बिहार में 24 घंटे ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। 

यात्रियों को हो रही परेशानी के बाद सोमवार को पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में उच्चस्तीलय बैठक हुई, जिसमें दिन में भी ट्रेनों का परिचालन सामान्य करने का निर्णय लिया गया। पहले चरण में 60 प्रतिशत ट्रेनों के चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया। बोर्ड की ओर से राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस एवं पुणे एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनों के सोमवार से ही परिचालन की अनुमति दे दी गई। सोमवार को राजधानी एक्सप्रेस व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को रीशिडयूल कर निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से राजेंद्र नगर टर्मिनल से प्रस्थान कराया गया।

  • दानापुर मंडल की नौ प्रमुख ट्रेनों का परिचालन हुआ शुरू
  • राजधानी व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में जोड़ी गई एक-एक अतिरिक्त बोगी
राजधानी एक्सप्रेस व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेल प्रबंधन ने दोनों ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए गए। इसके साथ ही अन्य ट्रेनों को पुरानी समय-सारणी से ही रवाना किया गया। पटना-कुर्ला एक्सप्रेस को चलाने की अनुमति दी गई है जबकि एलटीटी से आने वाली कुर्ला एक्सप्रेस को रेक न रहने के कारण सोमवार से प्रस्थान नहीं कराया गया है। सोमवार को 352 ट्रेनों के रद्द होने की सूचना जारी की गई थी। रेलवे के इस फैसले के बाद यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगा। 

सोमवार को रवाना की गईं महत्वपूर्ण ट्रेनें

12309 राजधानी एक्सप्रेस, 

12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

13288 राजेंद्र नगर टाटानगर साउथ बिहार एक्सप्रेस

12352 राजेंद्र नगर हावड़ा एक्सप्रेस

13248 राजेंद्र नगर कामख्या एक्सप्रेस

13201 पटना-एलटीटी एक्सप्रेस

13242 राजेंद्र नगर टर्मिनल बांका एक्सप्रेस

12296 दानापुर बेंगलुरु एक्सप्रेस

12150 दानापुर पुणे एक्सप्रेस

15636 गुवाहाटी ओखा द्वारिका एक्सप्रेस

22948 भागलपुर सूरत एक्सप्रेस

12873 हटिया आनंद विहार एक्सप्रेस

09452 भागलपुर गांधीधाम स्पेशल ट्रेन 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।