मोतीहारी में रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़: आवागमन ठप, कई ट्रेनों का बदला गया रूट, कहीं जाने से पहले चेक करें लिस्ट
दानापुर-बेंगलुरु के बीच चलाई जाने वाली पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों परिचालन अब आठ दिसंबर से होगा। वहीं मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर विशाल पेड़ के गिरने के कारण ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया। सद्भावना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया। इसके अलावा दरभंगा से अजमेर तक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पूर्व मध्य रेल ने इस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Tue, 26 Sep 2023 08:13 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना/मोतिहारी/मुजफ्फरपुर: दानापुर-बेंगलुरु के बीच चलाई जाने वाली पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्व में 27 सितंबर तक करने का निर्णय लिया गया था।
अब उसे बढ़ाकर छह दिसंबर तक कर दिया गया है। वहीं, गाड़ी संख्या 03246 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन आठ दिसंबर तक होगा। गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 10 दिसंबर तक किया जाएगा।
यह ट्रेन प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को परिचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 03252 एसएमभीवी-दानापुर का परिचालन 12 दिसंबर तक किया जाएगा। यह ट्रेन हर मंगलवार एवं बुधवार को चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब पांच दिसंबर तक किया जाएगा।
यह ट्रेन हर मंगलवार को चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 03260 एसएमभीवी-दानापुर का परिचालन सात दिसंबर तक किया जाएगा। उसी तरह 03247 दानापुर-एसएमभीवी ट्रेन का परिचालन सात दिसंबर, गाड़ी संख्या 3248 का नौ दिसंबर, गाड़ी संख्या 03241 का आठ दिसंबर, गाड़ी संख्या 3248 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 दिसंबर तक परिचालित किया जाएगा।
मोतीहारी में रेल ट्रैक पर गिरा पेड़
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर सोमवार की दोपहर तकरीबन 3.40 बजे मोतिहारी कोर्ट स्टेशन के समीप सेमल का विशाल पेड़ ओएचई (25 हजार वोल्ट का विद्युत प्रवाहित तार) को तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर गिर गया। इस कारण ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया।इसमें रेलवे के कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही सामने आई है। कंपनी बापूधाम स्टेशन के परिचालन विभाग से बिना ट्रैफिक व पावर ब्लाक लिए अपने संवेदक से पेड़ कटवा रही थी। 15001 अप मुजफ्फरपुर-देहरादून राप्तीगंगा एक्सप्रेस गुजरने के तत्काल बाद यह घटना हुई। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया।सूचना मिलते ही बापूधाम के सहायक मंडल अभियंता अखिलेश मिश्र, स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार, सीनियर सेकशन इंजीनियर रेलपथ दीपक कुमार मौके पर पहुंचे। ओएचई मरम्मत के लिए सुगौली से टावर वैगन को भेजा गया। शाम 5.45 बजे से मरम्मत शुरू की गई।
बताया गया कि ओएचई को ठीक करने में तकरीबन तीन घंटे लग जाएंगे। उसके बाद ही रेलखंड पर परिचालन प्रारंभ हो सकेगा। 15001 अप राप्तीगंगा एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी स्टेशन, 15216 डाउन एक्सप्रेस सेमरा स्टेशन, मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज अप 05257 मेमू ट्रेन जीवधारा स्टेशन पर रुकी हुई है।समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन ने अवध, मंडुआडीह, सद्भावना एक्सप्रेस व चार पैसेंजर ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, 19037 डाउन अवध एक्सप्रेस, 12538 डाउन मंडुआडीह एक्सप्रेस, 14016 सद्भावना एक्सप्रेस, 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर, 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर, 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजन ट्रेनों का परिचालन नरकटियागंज-सीतामढ़ी रेलखंड के रास्ते किया जा रहा है।यह भी पढ़ें- बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें! इन 12 एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला गया रूट, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि यह कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही है। कंपनी पर जुर्माना लगाया जाएगा। लापरवाही के लिए एफआईआर का निर्देश दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।