Move to Jagran APP

Bihar Politics: 'इंदिरा ने मुझे जेल में रखा, कभी...', ये क्या बोल गए लालू यादव; PM Modi का भी लिया नाम

राजद सुप्रीमो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जेपी नड्डा समेत भाजपा नेताओं के नामों का जिक्र करते हुए हमला बोला। साथ ही इंदिरा गांधी के बारे में कहा कि आपातकाल में इंदिरा गांधी ने हमें कई बार गिरफ्तार किया और जेल में भी बंद करवाया। हम 15 महीने तक जेल में रहे।

By Arun Ashesh Edited By: Shashank Shekhar Published: Sat, 29 Jun 2024 07:01 PM (IST)Updated: Sat, 29 Jun 2024 07:01 PM (IST)
राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि आपातकाल के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें कई बार गिरफ्तार कर जेल में बंद करवाया। वे मीसा के तहत 15 महीने जेल में रहे।

उन्होंने यह भी कहा कि यातनाएं सही, लेकिन इंदिरा गांधी ने कभी कभी गाली नहीं दी। उनके मंत्रियों ने भी आपातकाल के दौरान जेल में बंद विरोधी दलों के नेताओं के प्रति अपशब्द का प्रयोग नहीं किया।

लालू यादव ने कहा कि कभी राष्ट्रविरोधी नहीं कहा और न कभी राष्ट्रभक्ति पर सवाल उठाए। कांग्रेस ने संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेदकर का कभी अपमान नहीं किया।

लालू यादव ने एक्स हैंडल पर क्या लिखा

शनिवार को अपने एक्स हैंडल पर प्रसाद ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा कुछ दूसरा नेता इन दिनों आपातकाल पर कुछ न कुछ बोल रहे हैं। मुझे या मेरे साथियों ने कभी आपातकाल के दौरान इन नेताओं (नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा) का नाम नहीं सुना।

लालू ने कहा कि बेशक आपातकाल भारतीय लोकतंत्र पर कलंक है, लेकिन ऐसे लोग आपातकाल पर टिप्पणी नहीं कर सकते, जिनके मन में लोकतंत्र और विपक्ष के प्रति लेशमात्र सम्मान नहीं है।

मालूम हो कि लालू प्रसाद जेपी आन्दोलन के प्रमुख स्तंभ रहे। आन्दोलन का संचालन करने के लिए लोकनायक जयप्रकाश के निर्देश पर बनाई गई कमिटी के वे संयोजक थे।

ये भी पढ़ें-

Rupauli By Election: बीमा भारती को 'लालटेन' तो लालू प्रसाद यादव को 'बाल्टी', ये हैं 11 प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न

Bihar Politics: 'आपातकाल के विरोध में जन्मे और...' विजय सिन्हा ने Lalu Yadav पर कसा तीखा तंज, कांग्रेस पर भी बरसे


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.