Patna News: फ्लैट खरीदने के लिए ससुरालवालों ने मांगे 15 लाख, नहीं दे पाने पर मारपीटकर घर से निकाला
बिहार की राजधानी पटना के श्रीनगर निवासी कमलेश प्रसाद की बेटी रिमा कुमारी को 15 लाख रुपये दहेज की खातिर ससुरालवालों द्वारा प्रताडित कर घर से निकाल देने और दोबारा ससुराल आने पर जान से मार देने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में रिमा देवी ने अपने पति समेत ससुराल के सदस्यों के खिलाफ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
संवाद सहयोगी, मसौढी। पटना के मसौढी थाना के श्रीनगर निवासी कमलेश प्रसाद की पुत्री रिमा कुमारी को 15 लाख रूपये दहेज की खातिर ससुरालवालों द्वारा प्रताडित कर घर से निकाल देने और दोबारा ससुराल आने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में रिमा देवी ने अपने पति सह धनरूआ थाना के चिरैयांटांड ग्रामवासी संटू यादव, ससुर तारकेश्वर यादव, सास सियामणी देवी, देवर पुरूषोंतम कुमार, ननद पिंकी कुमारी और नीलम देवी के खिलाफ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करा न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।
फ्लैट खरीदने के लिए मांगे 15 लाख रुपये
मिली जानकारी के मुताबिक, रिमा कुमारी की शादी 26 अप्रैल ,2018 को दोनों पक्षों की पूर्ण सहमति से संटू यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। शादी के दस दिन तक रिमा कुमारी ससुराल में ठीक ढंग से रही।आरोप है कि इसके बाद आरोपितों ने पटना में एक फ्लैट खरीदने के लिए उसे अपने मायके से 15 लाख रूपये मांगकर लाने को कहा। आरोप है कि रिमा द्वारा मजबूरी बताने पर आरोपित उसके साथ मारपीट कर उसे प्रताडित करने लगे।
मांगी गई राशि नहीं देने पर प्रताड़ित करने की धमकी
इस बीच जानकारी मिलने पर रिमा के पिता और मां उसके ससुराल पहुंचे और उसके ससुरालवालों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे नहीं माने और मांगी गई रकम नहीं देने पर रिमा को प्रताड़ित करते रहने की धमकी दी।सास व ननद पर आठ लाख के जेवर चुराने का आरोप
आरोप है कि इसबीच उसकी सास व ननद ने उसकी आलमारी तोड़कर, उसमें से उसका सारा जेवर; जिसकी कीमत लगभग आठ लाख रूपये थी चुरा लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।