Move to Jagran APP

Railway News: रेलवे की इस नई तकनीक से फटाफट होंगे ये काम, बिहार के स्टेशनों पर भी बहाल होगी सुविधा

Railway News पूर्व मध्य रेलवे के 12 स्टेशनों पर त्वरित जल प्रणाली की सुविधा बहाल कर दी गई है। इस नई प्रणाली से मात्र 10 मिनट में ट्रेनों में पानी भरा जा सकेगा। इससे ट्रेनों में पानी भरने में लगने वाले समय में काफी बचत होगी। साथ ही पानी की उपलब्धता बढ़ जाएगी। इस नई प्रणाली से प्रति मिनट 200 लीटर पानी ट्रेनों में भरा जा सकता है।

By Niraj Kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Fri, 24 May 2024 03:14 PM (IST)
Hero Image
Railway News: रेलवे की इस नई तकनीक से फटाफट होंगे ये काम (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, पटना। Railway News भारतीय रेल की ओर से पूर्व मध्य रेलवे के 12 स्टेशनों पर त्वरित जल प्रणाली की व्यवस्था बहाल कर दी गई है। नई प्रणाली से मात्र 10 मिनट में ट्रेनों में पानी भरा जा सकता है। इससे ट्रेनों में पानी भरने में लगने वाले समय में काफी बचत होगी और ट्रेनों में पानी की उपलब्धता बढ़ जाएगी।

त्वरित जल प्रणाली से प्रति मिनट 200 लीटर पानी ट्रेनों में भरा जा सकता है। 24 कोच वाली ट्रेनों में मात्र आठ मिनट में पानी भर दिया जाएगा। साथ ही 12 अन्य स्टेशनों पर भी त्वरित जल प्रणाली की व्यवस्था की जा रही है।

वर्तमान में पूर्व मध्य रेल के पटना जंक्शन, डीडीयू जंक्शन, धनबाद, बरकाकाना, चोपन, नेसुबो-गोमो स्टेशन, मुजफ्फरपुर, बरौनी, दरभंगा, सहरसा, जयनगर एवं नरकटियागंज रेलवे पर त्वरित जल प्रणाली की व्यवस्था की गई है।

आरा, दानापुर एवं बक्सर में जल्द शुरू होगी नई सुविधा

इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे के 12 स्टेशनों पर जल्द ही त्वरित जल प्रणाली व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी। इसके तहत आरा, बक्सर, दानापुर, पाटलिपुत्र, इस्लामपुर, बख्तियारपुर, किऊल, राजगीर, सिंगरौली, गया, सहरसा एवं समस्तीपुर में जल्द ही त्वरित जल प्रणाली की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा सीतामढ़ी और न्यू बरौनी रेलवे स्टेशन पर भी त्वरित जल प्रणाली बहाल करने की तैयारी चल रही है।

नई प्रणाली से होगी पानी और समय की बचत

त्वरित जल प्रणाली से पानी की बचत होगी। पुरानी जल प्रणाली से ट्रेनों में पानी भरने के दौरान पानी की काफी बर्बादी होती थी। साथ ही ट्रेनों में पानी भरने में भी काफी समय लगता था। इससे पर्यावरण संरक्षण में भी काफी मदद मिलेगी। रेलवे की नई व्यवस्था के तहत ट्रेनों को पानी के लिए देर तक ठहराव खत्म हो जाएगा।

जिन ट्रेनों का पटना जंक्शन एवं अन्य स्टेशनों पर दस मिनट या उससे अधिक ठहराव होगा वहां पर त्वरित जल प्रणाली से आसानी से पानी भर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

Bihar Politics: 'जब BJP ने मुकेश सहनी को 11 टिकट दिए तो...', नीतीश कुमार के मंत्री का 'विस्फोटक' खुलासा!

Bihar Politics : यादव समाज को अमित शाह ने दे दिया बड़ा संदेश, बोले- आरा वालों आपको मोदी जी ने...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।