Move to Jagran APP

बिहार में इंटर पास अविवाहित छात्राओं को मिलेंगे 25-25 हजार रुपये, नीतीश कुमार ने मंजूर किए 400 करोड़

Bihar News नीतीश सरकार साल 2023 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाली सभी कोटि की अविवाहित छात्राओं को 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देगी। इसके लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इस साल 400 करोड़ रुपये का प्रविधान बजट में किया गया है। वहीं शिक्षा विभाग ने पांच कुलपतियों के नीतिगत फैसले लेने पर पाबंदी लगा दी है।

By Dina Nath SahaniEdited By: Roma RaginiUpdated: Sat, 08 Jul 2023 04:04 PM (IST)
Hero Image
बिहार में इंटर पास अविवाहित छात्राओं को मिलेंगे 25-25 हजार रुपये
राज्य ब्यूरो, पटना। नीतीश कुमार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लड़कियों को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है। इसके तहत 400 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि के लिए स्वीकृत की है।

साल 2023 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाली सभी कोटि की अविवाहित छात्राओं को 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में मिलेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग वकी ओर से 268 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इस साल 400 करोड़ रुपये का प्रविधान बजट में किया गया है।

पांच कुलपतियों के नीतिगत फैसले लेने पर पाबंदी

वहीं, राज्य के पटना विश्वविद्यालय, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपतियों का कार्यकाल जल्द ही खत्म हो रहा है। ऐसे में राजभवन ने सावधानी बरतते हुए संबंधित पांच विश्वविद्यालयों के कुलपतियों द्वारा किसी प्रकार की नियुक्ति करने, प्रशासनिक और वित्तीय मामले संबंधी निर्णय पर रोक लगा दी है।

राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल. चोंग्थू के मुताबिक राज्यपाल एवं कुलाधिपति राजेन्द्र विश्नाथ आर्लेकर की ओर से संबंधित कुलपतियों को आदेश दिया गया है कि संबंधित विश्वविद्यालयों में किसी प्रकार का नीतिगत फैसला, नई नियुक्ति व स्थानातंरण आदि की कार्रवाई नहीं की जाए।

प्रधान सचिव ने बताया कि यदि विशेष परिस्थिति में कार्यहित में किसी प्रकार का नीतिगत व वित्तीय फैसला लेने की जरूरत हो तो राजभवन से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही उक्त दिशा में कोई कार्रवाई की जाए। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।