पीएमसीएच के हास्टल से संदिग्ध हालत में गिरा इंटर्न छात्र, पुलिस को शराब से लेकर धकेलने तक की आशंका
पीएमसीएच में इंटर्न छात्र संदीप कुमार सिंह छत से नीचे गिर गए। उनके सिर में गंभीर चोट आने के साथ रीढ़ की हड्डी पैर और रिब में फ्रैक्चर हो गया। डाक्टरों ने परीक्षण के बाद कई जांच सुविधा नहीं होने पर मेदांता हास्पिटल भेज दिया है।
By Akshay PandeyEdited By: Updated: Sat, 06 Aug 2022 07:53 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना : पटना मेडिकल कालेज सह अस्पताल (पीएमसीएच) के नागार्जुन हास्टल के अंत:वासी इंटर्न छात्र संदीप कुमार सिंह शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे छत से नीचे गिर गए। इससे पटना निवासी छात्र के सिर में गंभीर चोट आने के साथ रीढ़ की हड्डी, पैर और रिब में फ्रैक्चर हो गया। साथी सर्जिकल इमरजेंसी लेकर गए और न्यूरो सर्जन डा. राजीव रंजन समेत कई डाक्टरों ने परीक्षण के बाद कई जांच सुविधा नहीं होने पर मेदांता हास्पिटल भेज दिया। इस बीच सूचना पाकर प्राचार्य डा. विद्यापति चौधरी, अधीक्षक डा. आइएस ठाकुर आदि मौके पर पहुंचे। वहीं जयप्रभा मेदांता के निदेशक डा. रविशंकर सिंह ने कहा कि हालत स्थिर हुई लेकिन अभी तक वे वेंटिलेटर पर हैं। वहीं पीएमसीएच टीओपी प्रभारी ने हास्टल जाकर जांच की लेकिन संदीप छत से कैसे गिरा इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
कुछ मेडिकल छात्रों ने पुलिस को बताया कि संदीप का किसी से प्रेम प्रसंग था। कहासुनी के बाद से वह अपसेट था और इसी क्रम में उसने शराब पी थी और फोन पर बात करने के लिए लोहे की सीढ़ी से दोमंजिला हास्टल की छत पर चला गया। वहां से वह कैसे गिरा, इसकी कोई जानकारी नहीं है। प्राचार्य डा. विद्यापति चौधरी ने बताया कि रात करीब 11 बजे जब वे कार्यालय से घर जा रहे थे तो रास्ते में घटना की जानकारी मिली। लौट कर उसके इलाज की समुचित व्यवस्था कराई लेकिन पटना में ही घर होने के कारण स्वजन ने मेदांता में भर्ती कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि आशंका है कि फिसलने से वह नीचे गिरा है। शराब के नशे में गिरने या किसी के धकेलने की बात निराधार है।
10 दिन पहले ज्वाइन किया था इंटर्न
जूनियर डाक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. मनोरंजन ने बताया कि संदीप 2017 बैच का छात्र है और रक्तदान समेत सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाला लड़का है। करीब 10 दिन पहले ही उसने इंटर्न ज्वाइन किया था। जहां से वह गिरा है वहां एसी का पानी फैला रहता है। आशंका है कि पानी से चप्पल फिसली होगी और वह नीचे आ गया होगा। वहीं स्टूडेंट वेलफेयर के डीन डा. राजीव कुमार सिंह ने कहा कि नागार्जुन हास्टल टूटने वाला है और छात्रों को स्थानांतरित करने के लिए धनवंतरी हास्टल की मरम्मत के लिए बीएमएसआइसीएल से कहा गया है। इसलिए नागार्जुन हास्टल की कमियों को दुरुस्त नहीं कराया गया था।
पुलिस को शराब से लेकर धकेलने तक की आशंका
टीओपी प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि जहां से छात्र गिरा है, वहां के लिए सीढ़ियां नहीं बनी हैं। संदीप लोहे की सीढ़ी से बारिश के मौसम में वहां क्यों गया? कमर तक बाउंड्री होने के कारण वह नीचे कैसे गिरा, कहीं किसी ने धक्का तो नहीं दिया या वह वहां से कूदा तो नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है लेकिन शराब पीकर ही छात्र गिरा है साक्ष्य मिलने तक यह कहना जल्दबाजी होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।