Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

World Yoga Day: जदयू ने बनाई दूरी लेकिन आरसीपी ने किया योग, विस परिसर में पहली बार आयोजन

World Yoga Day 2022 बिहार में जगह-जगह योग दिवस का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा के विधायकों-मंत्रियों की सहभागिता रही। लेकिन जदयू समेत अन्‍य दलों ने इससे दूरी बनाए रखी। हालांकि बोधगया में केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने योग शिविर में भाग लिया।

By Vyas ChandraEdited By: Updated: Tue, 21 Jun 2022 03:40 PM (IST)
Hero Image
योगाभ्‍यास करते आरसीपी सिंह, विजय कुमार सिन्‍हा, नितिन नवीन व अन्‍य। जागरण

पटना, आनलाइन डेस्‍क। World Yoga Day: अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर जगह-जगह योग शिविरों का आयोजन किया गया। इसमें आम से लेकर खास तक की सहभागिता रही। मंत्रि‍यों, विधायकों, अधिकारियों ने भी सार्वजनिक जगहों पर आयोजित शिवि‍रों में योगाभ्‍यास किया। बिहार विधानसभा परिसर, गांधी मैदान समेत अन्‍य जगहों पर आयोजित शिविरों में  भाजपा के ही तमाम नेतागण दिखे। लेकिन यहां भी सियासत के रंग देखने को मिले। सत्‍ताधारी दल जदयू ने इससे दूरी बनाए रखी। हालांकि, केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता आरसीपी सिंह ने बोधगया में योग शिविर में शामिल होकर योगाभ्‍यास किया। उन्‍होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ महाबोधि मंदिर से अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर शामिल होना सम्‍मान की बात है।

विस अध्‍यक्ष ने कहा- योग भारतीय संस्‍कृति का खास अंग 

विधानसभा परिसर में पहली पर योग शि‍विर का आयोजन किया गया। योगाभ्‍यास के दौरान विधानसभा अध्‍यक्ष विजय कुमार सिन्‍हा ने कहा कि योग भारतीय संस्‍कृति का अंग है। हर इंसान स्‍वस्‍थ रहे, इसमे योग की अहम भूमिका है। पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर आज पूरा विश्‍व इसे मान रहा है। कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि योग सब कर रहे हैं, कुछ दिखाकर कर रहे हैं तो कुछ छिपाकर। योग कितना जरूरी है यह सबको पता है। वहीं, स्‍वास्थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय का कहना था कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने योग को बढ़ावा देने का काम किया है। मौके पर मंत्री जीवेश मिश्रा, नि‍तिन नवीन आदि भी थे। 

वर्षों से घर में करते आ रहे हैं योग 

इधर जदयू संसदीय बोर्ड क अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि किसी के कहने पर भी वे बाहर जाकर योग नहीं करेंगे। उन्‍होंने कहा कि खुले मैदान में जाकर योग करना जरूरी नहीं है। वे वर्षों से घर में योगा करते आए हैं। योग दिवस पर भी घर में ही योगाभ्‍यास करेंगे। वहीं, जदयू प्रवक्‍ता नीरज कुमार का कहना था कि इस पर कोई सियासत नहीं होनी चाहिए। योग कितना जरूरी है यह सभी जानते हैं। हमारे सीएम इसकी महत्‍ता काे समझते हुए पटना में बड़े योग सेंटर का निर्माण करा रहे हैं।   

पीएम ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर दिलाई पहचान 

इधर भाजपा विधायक संजय सरावगी ने कहा कि योग हमारे देश की पहचान रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे अंतरराष्‍ट्रीय मान्‍यता दिलाई है। आज घर के बाहर भी योग करना चा‍हिए, ता‍कि इसका संदेश जाए। हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि तन-मन को शांति मिलती है। सब मिलकर देश-दुनिया को सुंदर बनाएं। मैं प्रतिदिन योग करता हूं, इस कारण तनाव नहीं रहता। हमारी विरासत को पीएम ने विश्‍व स्‍तर पर स्‍थापित किया। 

Koo App

It is an honour to join Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji, for International Yoga Day celebrations from Mahabodhi Temple, Bodh Gaya, Bihar. Nation is grateful to Hon’ble Prime Minister for making this ancient Indian practice an internationally recognized celebration through International Yoga Day. International Yoga Day is many of the new beginnings that have been made under his dynamic leadership, that will continue to define India for several decades ! #Internationaldayofyoga

View attached media content - RCP Singh (@RCP_Singh) 20 June 2022

Koo App

Yoga is an invaluable gift of our ancient tradition. It embodies unity of mind and body,thought and action,restraint and fulfillment and harmony between man & nature. It provides a holistic approach to health and well-being. #InternationalDayOfYoga .

View attached media content - RCP Singh (@RCP_Singh) 20 June 2022

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें