Rajeev Mishra ने संभाला पटना SSP का पदभार, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश; बोले- अपराध पर अंकुश प्राथमिकता
पटना के नए एसएसपी राजीव मिश्रा 2010 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। शनिवार को उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के साथ ही होली और आम लोगों से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए सभी सिटी एसपी ग्रामीण एसपी और ट्रैफिक एसपी के साथ बैठक की।
By Prashant KumarEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Sun, 05 Mar 2023 08:02 AM (IST)
पटना, जागरण संवाददाता। 2010 बैच के आइपीएस अधिकारी राजीव मिश्रा ने शनिवार को पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) का पदभार ग्रहण कर लिया। नए पद पर योगदान करने के साथ एसएसपी ने पहले दिन होली और आम लोगों से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए सभी सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और ट्रैफिक एसपी के साथ बैठक की।
एसएसपी ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाना प्राथमिकता है। होली को लेकर उन्होंने पटनावासियों को बधाई दी। साथ ही लोगों से सौहार्द का वातावरण बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि सभी थानों और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे आम लोगों की समस्या को नजरअंदाज नहीं करेंगे। एसएसपी ने नागरिकों से पुलिस को सहयोग करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि आमजन निर्भिक होकर सूचना दे सकते हैं। सूचक का नाम गुप्त रखा जाएगा।
हुड़दंगियों पर रहेगी पैनी नजर
एसएसपी ने कहा कि हर्षोल्लास के साथ लोग होली का पर्व मनाएं। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और हुड़दंग करने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। कानून व्यवस्था पर चोट पहुंचाने वाले किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि ट्रैफिक एसपी को निर्देश दिया गया है कि सड़कों पर बेतरतीब ढंग से बाइक चलाने वालों पर नजर रखी जाए। अपने साथ दूसरों की जान को सांशत में डालने वाले लहरिया कट बाइकर्स से सख्ती से निपटा जाएगा। उनसे जुर्माना वसूलने के साथ बाइक जब्त भी की जा सकती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।