Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IRCTC Indian Railway: भागलपुर, दरभंगा और दानापुर से महाराष्‍ट्र के लिए 10 ट्रेनों की अवधि रेलवे ने बढ़ाई

यात्रियों की सुविधा का देखते हुए रेलवे ने पुणे और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से दानापुर दरभंगा व भागलपुर के बीच चलाई जा रहीं 10 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में वृद्धि की है। यहां आप इन ट्रेनों की पूरी सूची और इनके चलने का दिन भी जान सकेंगे।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Sat, 29 May 2021 06:57 PM (IST)
Hero Image
महाराष्‍ट्र से बिहार के बीच चलने वाली 10 ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। IRCTC, Indian Railway News: कोरोना संक्रमण के बावजूद बिहार से महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेनों में भीड़ देखने को मिल रही है। इसे देखते हुए रेलवे ने बिहार से महाराष्‍ट्र के बीच चल रही स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ा दी है। ये ट्रेनें ज्‍यादातर इसी महीने तक चलनी थीं। लेकिन यात्रियों की सुविधा का देखते हुए रेलवे ने पुणे और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से दानापुर, दरभंगा व भागलपुर के बीच चलाई जा रहीं 10 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में वृद्धि की है। यहां आप इन ट्रेनों की पूरी सूची और इनके चलने का दिन भी जान सकेंगे।

  • पुणे-मुंबई से आने-जाने वाली दस ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी
  • बिहार से महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेनों में दिख रही है काफी भीड़

- 01331 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 04, 07, 11 एवं 14 जून को पुणे से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी।

- 01332 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 05, 08, 12 एवं 15 जून को दानापुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी।

- 01333 पुणे-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 03 एवं 10 जून को पुणे से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी।

- 01334 दरभंगा-पुणे स्पेशल ट्रेन 05 एवं 12 जून को दरभंगा से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी।

- 01335 पुणे-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 06 एवं 13 जून को वाया डीडीयू, सासाराम, गया के रास्ते पुणे से भागलपुर के लिए प्रस्थान करेगी।

- 01336 भागलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 08 एवं 15 जून को अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए पूर्व-मध्य रेल के गया, सासाराम, डीडीयू जंक्शन के रास्ते भागलपुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी।

- 01361 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-दानापुर स्पेशल ट्रेन 03 एवं 10 जून को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी।

- 01362 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 04 एवं 11 जून को दानापुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी।

- 01363 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 01, 08 एवं 15 जून को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी।

- 01364 दरभंगा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल से 03, 10 एवं 17 जून को दरभंगा से प्रस्थान करेगी। इन स्पेशल ट्रेनों का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा।