Move to Jagran APP

बिहारः रोमांचक होगा राजधानी का सफर, अपने आप खुलेंगे दरवाजे; बर्थ में मिलेगी पहले से ज्यादा सुविधा

राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के मौजूदा एलएचबी रेक को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त तेजस रेक में बदलने का निर्णय लिया गया है। पहली सितंबर से इन रैक के साथ राजधानी स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हो सकता है।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Tue, 24 Aug 2021 10:30 PM (IST)Updated: Tue, 24 Aug 2021 10:30 PM (IST)
राजधानी एक्सप्रेस में लगेंगे तेजस के रैक।

जागरण संवाददाता, पटना। IRCTC Indian Railway News पूर्व मध्य रेल की सबसे प्रतिष्ठित और प्रीमियम ट्रेनों में से एक 02309/02310 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के मौजूदा एलएचबी रेक को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त तेजस रेक में बदलने का निर्णय लिया गया है। पहली सितंबर से इन रैक के साथ राजधानी स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हो सकता है। तेजस का रैक लगने से राजधानी एक्सप्रेस के सफर में एक दम अलग अनुभव होगा। 

बच्चों की देखभाल के लिए इंफैंट केयर सीट

इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि छोटे बच्चे के साथ सफर कर रही महिला यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय में शिशु देखभाल हेतु इंफैंट केयर सीट का प्रविधान किया गया है। तेजस रैक आटोमेटिक प्लग इनडोर प्रणाली से युक्त है। 

  • राजेन्द्र नगर कोचिंग कांप्लेक्स पहुंचे तेजस के दो रैक
  • शिशुओं के लिए 'इंफैंट केयर सीट' का प्रविधान किया 
  • पहली सितंबर से नए रैक से प्रस्थान करेगी राजधानी स्पेशल

प्रवेश द्वार बंद होने तक नहीं चलेगी ट्रेन

सभी प्रवेश द्वार केंद्रीकृत रूप से नियंत्रित होंगे तथा सभी प्रवेश द्वार के बंद होने तक ट्रेन नहीं चलेगी। सुरक्षा एवं संरक्षा की ²ष्टि से यह काफी महत्वपूर्ण है। तेजस रैक सीसीटीवी कैमरा युक्त हैं। यात्रा संबंधी महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रत्येक कोच के अंदर दो एलसीडी डिस्प्ले लगाए गए हैं। कोचों में पर्दे की जगह रोलर ब्लाइंड लगाए गए हैं जो साफ-सफाई को आसान बनाते हैं। 

बोगियों में एयर स्प्रिंग सस्पेंशन

वातानुकूलित द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के कोचों में साइड लोअर बर्थ को सिंगल पीस बेड का रूप दिया गया है। हर यात्री के लिए मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है। इन कोचों को आरामदायक बनाने और बेहतर यात्रा अनुभव के लिए बोगियों में एयर स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। सभी कोचों में आटोमेटिक फायर अलार्म और डिटेक्शन सिस्टम लगाए गए हैं। आग लगते ही आटोमेटिक ब्रेक लग जाएगा। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.