खुशखबरी! बिहार में अब Jamin Jamabandi और Vanshavali Praman Patra के लिए लगेगा कैंप, तुरंत कर लें तैयारी
पूर्व से कायम जमाबंदी में छूटे हुए खाता खेसरा रकबा एवं लगान को अपडेट करने एवं पारिवारिक बंटवारा के लिए वंशावली तैयार करने के लिए हल्कों में शिविर लगाया जाएगा। सप्ताह में कम से कम तीन दिन मंगलवार बुधवार एवं गुरुवार को हल्का मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा। डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है।
जागरण संवाददाता, पटना। विक्रेता या दानकर्ता के नाम से जमाबंदी कायम होने की स्थिति में ही जमीन अथवा संपत्ति की रजिस्ट्री की जा सकेगी। इसको देखते हुए पूर्व से कायम जमाबंदी में छूटे हुए खाता, खेसरा, रकबा एवं लगान को अपडेट करने एवं पारिवारिक बंटवारा के लिए वंशावली तैयार करने के लिए हल्कों में शिविर लगाया जाएगा।
सप्ताह में कम से कम तीन दिन मंगलवार, बुधवार एवं गुरुवार को हल्का मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा। विभागीय उक्त निर्देश के आलोक में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है।
प्रतीक्षारत अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
डीएम ने जिला स्थापना शाखा में प्रतीक्षारत अधिसूचित डीसीएलआर एवं जिला भू अर्जन अधिकारी को शिविरों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिए अंचल आवंटित किया है।इनमें अधिसूचित डीसीएलआर जितेंद्र पांडेय को पटना सदर, फुलवारीशरीफ एवं संपतचक, संजीव कुमार सिंह को खुसरूपुर, दनियावां एवं फतुहा, मृत्युंजय कुमार को मसौढ़ी, धनरुआ एवं पुनपुन, संतोष कुमार सिंह को पालीगंज, बिक्रम एवं दुल्हिनबाजार, बिजेंद्र कुमार को नौबतपुर एवं बिहटा, अमृत राज बंधु को दानापुर एवं मनेर, ज्ञानानंद को पंडारक, घोसवरी, मोकामा एवं बेलछी तथा अधिसूचित जिला भू अर्जन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह को बख्तियारपुर, अथमलगोला एवं बाढ़ अंचल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सार्वजनिक स्थलों पर लगेगा शिविर
शिविर का आयोजन पंचायत भवन, ग्राम कचहरी एवं सामुदायिक भवन जैसे हल्का मुख्यालय के रूप में चिह्नित स्थलों पर होगा। इसमें प्रखंड, अंचल के प्रभारी पदाधिकारियों एवं पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत राजस्व अधिकारियों को भी शिविर के पर्यवेक्षण में लगाए जाने का निर्देश दिया गया है।स्वघोषित वंशावली के साथ बंटवारानामा आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में सीओ आनलाइन दाखिल-खारिज करेंगे। आपसी बंटवारानामा के आधार पर प्राप्त दाखिल-खारिज आवेदन को फीफो के आधार पर निपटाया जाएगा। परिमार्जन के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।