Bihar Politics: 'गांधी परिवार की आंखों में चुभते थे नरसिम्हा राव...' अब कांग्रेस की पुरानी सहयोगी पार्टी ने बोला जोरदार हमला
Bihar Political News Hindi भारत रत्न को लेकर सबसे अधिक राजनीति बिहार में हो रही है। आरजेडी जहां अन्य नेताओं को भी भारत रत्न देने की मांग कर रही है वहीं जेडीयू कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने अपनी घृणित राजनीति से देश के जिन सपूतों को सम्मान से वंचित रखा उन्हें केंद्र की एनडीए सरकार चुन-चुन कर सम्मानित कर रही।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शनिवार को कहा कि भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव गांधी परिवार की आंखों में चुभते थे। उन्हें भारत रत्न दिए जाने की घोषणा से कांग्रेसी पूरी तरह से बौखला चुके हैं।
कांग्रेस ने अपनी घृणित राजनीति से देश के जिन सपूतों को सम्मान से वंचित रखा उन्हें केंद्र की एनडीए सरकार चुन-चुन कर सम्मानित कर रही। कर्पूरी ठाकुर, लाल कृष्ण आडवाणी, पीवी नरसिंह राव, चौधरी चरण सिंह तथा एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देकर केंद्र सरकार ने पुन: एक बार यह साबित कर दिया है कि देश के नायकों का उचित सम्मान यही सरकार कर सकती है।
जेडीयू (JDU) प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि चौधरी चरण सिंह और एमएस स्वामीनाथन ने कहा कि दोनों ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था और किसानों के लिए मसीहा के समान थे। वह नरसिंह राव ही थे जिन्होंने देश को आर्थिक तंगहाली से बाहर निकाला। उनके उदारीकरण के निर्णय ने ही आज के भारत की नींव रखी थी।
जेडीयू प्रवक्ता ने की भाजपा की तारीफ
भारत सरकार ने इन 5 लोगों को भारत रत्न देने की घोषणा की थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 फरवरी को घोषणा करते हुए कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी के साथ-साथ बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भी भारत रत्न देने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें
Bihar Politics: नीतीश कुमार की पार्टी में होगी टूट? विधायकों को बचाने के लिए जेडीयू हुई अलर्ट, अपनाया ये तरीका
Bharat Ratna: तेजस्वी यादव ने 6 दिग्गजों के लिए कर दी भारत रत्न की मांग, बोले- देश में अच्छा संदेश जाएगा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।