JDU नेता के फिर बिगड़े बोल, कहा-चुनाव के बाद बिहार में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा
जदयू नेता अजय आलोक ने फिर से विवादास्पद बयान दिया है औऱ ट्वीट में लिखा है कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद बिहार में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। जानिए और क्या लिखा है अजय आलोक ने
By Kajal KumariEdited By: Updated: Wed, 17 Jul 2019 09:47 PM (IST)
पटना, जेएनएन। बिहार में बीजेपी-जेडीयू के बीच अंदरुनी खींचतान को लेकर जदयू नेता अजय आलोक विवादास्पद बयान देते रहते हैं। एक बार फिर से अजय आलोक ने ट्वीट कर विवाद को बढ़ावा दिया है। अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा है कि राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो लोक सभा परिणाम के बाद बिहार में कुछ अच्छा नहीं हो रहा है।
राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो लोक सभा परिणाम के बाद बिहार में कुछ अच्छा नहीं हो रहा 1.सांकेतिक भागीदारी वो भी नामंज़ूर 2.चमकी का रूद्र रूप 3.सूखे की आशंका 4.अब बाढ़ का प्रकोप ।इस कठिन परिस्तिथि में सब एकजुट हो जाए बिहार हित में राजनीति बाद में भी हो सकती हैं । मदद करे सब
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) July 16, 2019इसके साथ ही अजय आलोक ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव औऱ राबड़ी देवी पर तंज कसते हुए लिखा कि दिल्ली में आराम फ़रमा रहे नेता प्रतिपक्ष अब बाढ़ पे ज्ञान दे रहे हैं और उनकी माँ मुख्यमंत्री के हवाई दौरे पे सवाल उठा रही हैं कहती हैं कार से दौरा कीजिए।
दिल्ली में आराम फ़रमा रहे नेता प्रतिपक्ष अब बाढ़ पे ज्ञान दे रहे हैं और उनकी माँ मुख्यमंत्री के हवाई दौरे पे सवाल उठा रही हैं कहती हैं कार से दौरा कीजिए । अरे अपने 15 साल में कभी आपदा प्रबंधन का आपने नाम तक नहीं सुना तो अब ज्ञान नहीं सहयोग दीजिए ।अपने विधायकों को कहिए सहयोग करे
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) July 16, 2019
बता दें कि अजय आलोक ने अपने कल के ट्वीट में लिखा था कि सारे बिहार के सांसद लोक सभा या राज्य सभा सब मिल के नरेंद्र जी के पास जाएं और नेपाल पे हाई डैम की स्वीकृति ले। आज की तारीख़ में ये कार्य सिर्फ़ PM ही कर सकते हैं। बिहार के लिए इससे ज़रूरी कुछ नहीं हैं। अगर MP लोग इतना भी नहीं कर सकते तो इस्तीफ़ा दे सब के सब..
इससे पहले अजय आलोक ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश की तुलना कर ये लिखा था और सीएम पर भरोसा जताया था।
जब @narendramodi जी गुजरात के कच्छ में 400 km की पाइप लाइन बिछा कर नर्मदा का पानी पहुँचा सकते हैं तो बिहार में 15 जिलो में कैनाल और नहरों का चैनल बनवाना @NitishKumar जी के लिए कौन सी खेत की मूली हैं ? भरोसा हैं नीतीश जी पर ये भी होगा
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) July 12, 2019
ममता बनर्जी पर किया था ट्वीटबता दें कि अजय आलोक ने बीते जून महीने में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए लिखा था कि वह बंगाल को मिनी पाकिस्तान बना रही हैं। ममता को वहां मिनी पाकिस्तान बनने रोकना चाहिए। वहां से बिहारियों को भगाया जा रहा है। लगातार हत्याओं का दौर भी चल रहा है।
प्रवक्ता पद से दिया था इस्तीफाउनके इस ट्वीट पर जदयू नेतृत्व ने नाराजगी जतायी थी जिसके बाद आलोक ने प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से अजय आलोक लगातार कुछ न कुछ मुद्दों को लेकर अपनी ही पार्टी जेडीयू पर तंज कसने पर बाज नहीं आ रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।