Move to Jagran APP

Sukhdev Singh Gogamedi: राजपूत करणी सेना अध्यक्ष की हत्या पर बिहार में सियासत तेज; JDU ने जताया दुख तो BJP ने कांग्रेस को घेरा

Sukhdev Singh Gogamedi Murder राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। चार लोग उनके घर में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उनकी हत्या पर जेडीयू नेता संजय सिंह ने शोक जताया है। उन्होंने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि आज समाज को अपूरणीय क्षति पहुंची है।

By Arun AsheshEdited By: Rajat MouryaUpdated: Tue, 05 Dec 2023 07:42 PM (IST)
Hero Image
राजपूत करणी सेना अध्यक्ष की हत्या पर JDU नेता ने जताया शोक, बोले- समाज को हुई अपूरणीय क्षति
राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य संजय सिंह ने जयपुर में श्री राजपूत करणी राष्ट्रीय सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि मैं इस घटना से काफी मर्माहत हूं।

संजय सिंह ने आगे कहा कि गोगामेड़ी जी देश के जाने-माने नेता थे। प्रतिदिन उनकी लोकप्रियता बढ़ रही थी। उनकी एक अलग पहचान थी। क्षत्रिय समाज के लिए रात काम करते थ। इस घटना से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहने की ताकत दें।

चुनावी रंजिश में की गई गोगामेड़ी की हत्या

न्याय मंच के संस्थापक पवन राठौर ने कहा कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखेदव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े जयपुर में हत्या से क्षत्रिय समाज के साथ सर्व समाज मर्माहत है। पवन राठौर ने कहा कि राजस्थान में संपन्न चुनाव में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने अपने क्षत्रिय समाज के हित मे समाज के कई उम्मीदवार को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी और बहुत हद तक क्षत्रिय समाज के साथ और भी अन्य समाज को कई उम्मीदवार के पक्ष में वोट दिलवाने में सफल रहे। इससे इनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी बिना किसी दल से संबंध रखते हुए। ऐसा लगता है कि चुनावी रंजिश के कारण इनकी हत्या की गई है।

BJP बोले- गहलोत और कांग्रेस ने किया रचा षड्यंत्र

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने अशोक गहलोत व कांग्रेस पर षड्यंत्र के तहत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखेदव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े हत्या कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि घटना से क्षत्रिय समाज समाज मर्माहत है। अत्यंत निंदनीय करतूत से समाज आक्रोशित है। अरविंद ने गोगामेड़ी की हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग केंद्र सरकार से की है।

जयपुर में हुई गोगामेड़ी की हत्या

गौरतलब है कि मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार दोपहर श्याम नगर इलाके में हुई।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया, "प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, चार लोग एक घर में घुसे, जिसमें गोगामेड़ी मौजूद थे और उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं। गोलीबारी में गोगामेड़ी का एक सुरक्षाकर्मी और एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है।"

गजेंद्र सिंह शेखावत ने जताया शोक

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के निधन पर भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, "श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूं। इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर से जानकारी ली है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए कहा है।"

ये भी पढ़ें- Karni Sena Chief Sukhdev Singh murder: सोफे पर बैठे थे सुखदेव सिंह, तभी ताबड़तोड़ चली 4 गोलियां; CCTV में कैद हुई वारदात

ये भी पढ़ें- Sukhdev Singh Gogamedi: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या, वसुंधरा राजे ने जताया शोक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।