Bihar Politics: 'लेना न देना...', RJD के मेनिफेस्टो पर ये क्या बोल गए JDU नेता
RJD Manifesto लोकसभा चुनाव को लेकर लालू यादव की राजद ने घोषणापत्र जारी कर दिया है। तेजस्वी यादव के द्वारा जारी घोषणापत्र में एक करोड़ युवाओं को नौकरी गरीब महिलाओं को सलाना एक लाख रुपये समेत कई वादें किए गए हैं। अब राजद के द्वारा जारी घोषणापत्र पर जदयू नेता का बयान सामने आया है। नीरज कुमार ने इस घोषणापत्र पर निशाना साधा है।
RJD के मेनिफेस्टो पर क्या बोले नीरज कुमार
अब ऐसे में राजद के इस चुनावी घोषणा पत्र पर एनडीए के नेताओं का बयान सामने आने लगा है। राजद के घोषणा पत्र पर जदयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है और कहा कि राजद बिहार में 23 सीटों और झारखंड में 2 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है और बात इंडी गठबंधन की कर रहा है।#WATCH पटना: राजद के घोषणापत्र पर JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, "...वे(राजद) 23 सीटों से बिहार में लड़ रहे हैं, झारखंड में 2 सीटों पर लड़ रहे हैं और बात INDIA गठबंधन की कर रहे हैं... आपका अहंकार चरम सीमा पर है कि आपने अपने सहयोगी दलों को ही विश्वास में नहीं लिया... आप गठबंधन के घटक… pic.twitter.com/hPPrHAvTBX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
जेडीयू नेता विजय चौधरी ने भी कसा तंज
राजद के घोषणापत्र में 1 करोड़ नौकरियां देने के वादे पर जेडीयू नेता विजय चौधरी ने भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने 20 करोड़ नहीं कहा, इसके लिए धन्यवाद।#WATCH Patna, Bihar: On the promise of providing 1 crore jobs in RJD's 'Parivartan Patra', JDU leader Vijay Chaudhary says, "He (Tejashwi Yadav) did not say 20 crores, thanks for this." pic.twitter.com/0nKrnMZ9o7
— ANI (@ANI) April 13, 2024ये भी पढ़ें- RJD Manifesto: 200 यूनिट फ्री बिजली, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा; पढ़ें तेजस्वी के घोषणापत्र के 24 वादे
RJD Parivartan Patra: महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपये, 1 करोड़ युवाओं को नौकरी...; तेजस्वी ने जारी किया आरजेडी का घोषणापत्र