JDU नेता प्रफुल्ल पटेल BJP में शामिल, सम्राट बोले- नीतीश शिफ्ट हों तो कल्याण बिगहा में बनवा देंगे कुटिया
जदयू नेता प्रफुल्ल पटेल अपने समर्थकों के साथ सोमवार को भाजपा में सम्मिलित हो गए उनका स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आप सबके सहयोग और परिश्रम से भाजपा बिहार में लोकसभा की सभी सीटें जीतेगी और 2025 में भाजपा का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा। मिलन समारोह को संबोधित करते हुए सम्राट ने कहा कि नीतीश व उनके आदमियों से मुक्त कराकर नालंदा को श्रेष्ठ बनाना है।
मिलन समारोह को संबोधित करते हुए सम्राट ने कहा कि नीतीश व उनके आदमियों से मुक्त कराकर नालंदा को श्रेष्ठ बनाना है, उसी कड़ी में प्रफुल्ल आए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रफुल्ल नालंदा के निवासी हैं। आज बिहार रिवर्स गियर में चल रहा है।मैंने कहा था कि वर्ष 1947 में स्वतंत्रता मिली, लेकिन पराधीनता के प्रतीक वाली कांग्रेस राज करती रही। संपूर्ण स्वतंत्रता तो 1974 में जयप्रकाश नारायण (जेपी) की संपूर्ण क्रांति के बाद मिली। उसमें नीतीश कुमार भी सहभागी थे।
अगर ये लोग फिर भी कहते हैं कि संपूर्ण क्रांति नहीं हुई थी, तब तो मुझे कुछ नहीं कहना है! मैंने कहा था कि जेपी ने जो आंदोलन शुरू किया, उससे बाद ही गरीब का बेटा सत्ता तक पहुंचा। उसके बाद ही राजशाही समाप्त हुई। यही संपूर्ण स्वतंत्रता है।