JDU Meeting Live: नीतीश कुमार बने जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, ललन सिंह के इस्तीफे के बाद प्रस्ताव पास
Nitish Kumar New JDU President जेडीयू सांसद ललन सिंह ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। अब नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है। दिल्ली में गुरुवार को पदाधिकारियों की आधे घंटे की बैठक में बदलाव की पृष्ठभूमि बन गई। ललन सिंह ने मीटिंग में इस्तीफा सौंप दिया। सिंह पर आरजेडी से सांठ गांठ के भी आरोप लगे थे।
नीतीश बने नए अध्यक्ष
#WATCH | Janata Dal (United) leader KC Tyagi says, "After the resignation of Rajiv Ranjan (Lalan) Singh, CM Nitish Kumar has been elected as the new national president of the party..." pic.twitter.com/ZmxjT0MsGm
— ANI (@ANI) December 29, 2023
तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार अपनी पार्टी के अध्यक्ष बने हैं तो यह उनकी पार्टी का फैसला है। वह पहले भी जेडीयू के अध्यक्ष रह चुके हैं। वह अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं इसलिए अगर वह जदयू के अध्यक्ष बने हैं तो यह अच्छी बात है।सम्राट चौधरी ने दिया ललन सिंह के इस्तीफे पर बयान
विजय चौधरी ने बताई इस्तीफे की वजह
Lalan Singh Resign: जेडीयू नेता विजय चौधरी के मुताबिक ललन सिंह ने इस्तीफे की वजह भी बताई है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की सक्रियता को लेकर उन्होंने यह फैसला लिया है। ललन सिंह चुनाव में उतरना चाहते हैं। अध्यक्ष पद की वजह से वह काफी व्यस्त हो गए थे। वह मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग बहुत दिन से कर रहे थे।केसी त्यागी ने बताई मीटिंग से जुड़ी अहम बातें
बैठक के अंदर की तस्वीर आई सामने
दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के अंदर के दृश्य सामने आए हैं। बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह और पार्टी के अन्य नेता शामिल हुए।#WATCH | Inside visuals of the JD(U) national executive meeting at the Constitution Club in Delhi.
Bihar CM Nitish Kumar, JD(U) national president Rajiv Ranjan (Lalan) Singh and other party leaders attend the meeting. pic.twitter.com/FkgCS3AMai
— ANI (@ANI) December 29, 2023