Video : 'भक...लहराएंगे... तुमलोग क्या हमारा बाप हो', सवाल पूछे जाने पर JDU विधायक ने पत्रकारों से की बदसलूकी
JDU MLA Gopal Mandal जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। पहले हाथ में रिवॉल्वर लिए अस्पताल पहुंचने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और अब पत्रकारों को अपशब्द कहने को लेकर वह चर्चा में आ गए हैं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
By Yogesh SahuEdited By: Yogesh SahuUpdated: Fri, 06 Oct 2023 03:09 PM (IST)
एएनआई, पटना। जदयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) शुक्रवार को पत्रकारों पर भड़क गए। इस दौरान उन्होंने अपशब्द भी कहे। दरअसल, हाथ में रिवॉल्वर लिए अस्पताल पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने को लेकर उनसे मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछा था। इस पर जवाब देते समय उन्होंने मीडिया से यहां तक कह दिया कि तुम लोग क्या हमारे बाप हो।
बता दें कि जदयू विधायक गोपाल मंडल का अस्पताल में रिवॉल्वर लेकर जाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस खेमे में हड़कंप मच गया था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच भी की थी।
वहीं, इसे लेकर विभिन्न तरीके से पुलिस ने मामले को खंगाला था। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने जदयू विधायक (JDU MLA) को गुरुवार को ही क्लीन चिट दे दी थी।#WATCH | On being asked about a viral video purportedly showing him carrying a pistol inside a hospital, Bihar JD(U) MLA Gopal Mandal hurls expletives at journalists in Patna, says, "Tum log humare baap ho ki mana karoge?..."
(Note: Abusive language) pic.twitter.com/sp23FxZRwz
— ANI (@ANI) October 6, 2023
यह भी पढ़ें : 'हम किसी सरकार को नीति बनाने से रोक नहीं सकते', जातीय गणना पर SC ने कहा; जनवरी 2024 में होगी सुनवाई
क्या है मामला
जदयू के गोपालपुर विधायक एवं सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल बीते मंगलवार की शाम हाथ में रिवाल्वर लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचे थे। यहां उन्हें अपनी पोती अवनि का सिटी स्कैन कराना था।विधायक के हाथ में रिवॉल्वर देख आसपास के लोग सकते में आ गए थे। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया था। उस समय पूछने पर जदयू विधायक ने स्थानीय ठेठ अंदाज में जवाब दिया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।