Bihar Politics: 'रोहिणी आचार्य की एक किडनी...', Lalu Yadav पर ये क्या बोल गए JDU नेता; नीतीश का भी किया जिक्र
जदयू नेता नीरज कुमार ने लालू यादव और उनके परिवार को निशाने पर लिया है। नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद ने पटना की रैली में मंच से अपने परिवार का परिचय करवाया। यह कहना भी भावनात्मक शोषण ही है कि पुत्री डा. रोहिणी आचार्य की एक किडनी पर वे जी रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी पर भी तीखा हमला बोला।
राज्य ब्यूरो, पटना। JDU On Lalu Yadav जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने कहा है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद कभी परिवार से ऊपर उठ ही नहीं सकते हैं। गरीबों का भावनात्मक शोषण के माध्यम से वह अब तक अपने परिवार का ही विकास करते रहे हैं। रविवार को आयोजित महागठबंधन की रैली में भी उन्होंने यही किया।
उन्होंने कहा कि फोटो सेशन में अपने बेटे बेटियों को शामिल किया। महागठबंधन के अन्य नेताओं के अन्य नेताओं के साथ फोटो सेशन से परहेज किया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने मंच से अपने परिवार का परिचय करवाया। यह कहना भी भावनात्मक शोषण ही है कि पुत्री डा. रोहिणी आचार्य की एक किडनी पर वे जी रहे हैं।
'तेजस्वी यादव राजद को माई-बाप की...'
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव राजद को माई बाप की पार्टी बताते हैं, लेकिन यह नहीं बताते कि उनके माता पिता के शासन में बिहार का क्या हाल था। रविवार की रैली के मंच पर लालू प्रसाद के परिवार का जो दबदबा था, उससे यही लग रहा था कि यह उनका पारिवारिक आयोजन है।'नीतीश कुमार पलटे नहीं हैं...'
जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार पलटते नहीं हैं। दूसरों को सलटा देते हैं। लालू प्रसाद को नीतीश कुमार ने विपक्ष का नेता और तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री बनवाया था। तेजस्वी को अपने पिता पर गर्व होना ही चाहिए, क्योंकि उन्हीं के कारण तेजस्वी आज सीबीआइ और इडी के हवाले हैं।
ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: पहले मोदी-नीतीश की रैली से दूरी, अब इस सीट पर ठोक दिया दावा; चिराग के मन में आखिर क्या?
ये भी पढ़ें- Jitan Ram Manjhi: मांझी ने 2019 के चुनाव में खर्च कर दिए थे इतने रुपये, फिर भी मिली थी करारी हार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।