Bihar Politics: 'भोला यादव ने रॉन्ग नंबर डायल कर दिया...', रोहिणी का नाम लेकर गुस्से में आए JDU नेता
जदयू नेता नीरज कुमार ने राजद से पूछा है कि क्या यह सही नहीं है कि भोला यादव ने चुनाव आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ायी हैं? चुनावी आचार संहिता मैनुअल के अध्याय चार में साफ लिखा है कि यदि आप उस निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता या उम्मीदवार या फिर उम्मीदवार के निर्वाचन अभिकर्ता नहीं हैं तो अभियान अवधि समाप्त होने के बाद वो निर्वाचन क्षेत्र छोड़ दें?
राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी एवं पूर्व विधायक भोला यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सारण लोकसभा चुनाव में भोला यादव ने जो तांडव मचाया है, उसके वो गुनहगार कहलाएंगे।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भोला यादव ने रॉन्ग नंबर डायल कर दिया है और उन्हें इसका जवाब देना पड़ेगा। नीरज ने भोला यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग चुनाव आयोग से की।
'क्या भोला यादव ने चुनाव आयोग के निर्देशों की...'
उन्होंने राजद से पूछा है कि क्या यह सही नहीं है कि भोला यादव ने चुनाव आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ायी हैं? चुनावी आचार संहिता मैनुअल के अध्याय चार में साफ लिखा है कि यदि आप उस निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता या उम्मीदवार या फिर उम्मीदवार के निर्वाचन अभिकर्ता नहीं हैं तो अभियान अवधि समाप्त होने के बाद वो निर्वाचन क्षेत्र छोड़ दें?जदयू पूछता है कि क्या भोला यादव राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के अभिकर्ता थे? लालू प्रसाद की भक्ति भाव में लिप्त भोला यादव को यह किसने अधिकार दिया था कि वो मतदान केंद्रों तक पहुंच जाएं?
नमो-नीतीश ने बिहार का विकास किया : राजीव रंजन
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि पांच चरणों के चुनाव में जनता के एनडीए के पक्ष में बहुमत देकर विपक्ष के मनोबल को चकनाचूर कर दिया है। विपक्ष की झूठ की राजनीति का लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। जनता जानती है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का विकास किया है। वहीं राजद-कांग्रेस ने विनाश किया।उन्होंने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार के समय 2004-14 तक बिहार को 2 लाख 4 हजार करोड़ की राशि दी गयी, जिसमें से अधिकांश इनके घोटालों और कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गए। वहीं नरेन्द्र मोदी की सरकार में बिहार को 7 लाख करोड़ से अधिक राशि प्रदान की गयी है। इसके अतिरिक्त मोदी सरकार ने 2015 में बिहार की आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए 1.25 लाख करोड़ का विशेष पैकेज दिया।ये भी पढ़ें- Rohini Acharya: 'रोहिणी आचार्य के साथ क्यों घूम रहे थे...', भोला यादव का नाम लेकर RJD पर भड़की जदयू
ये भी पढ़ें- Rohini Acharya छपरा में बूथ पर पहुंचीं तो क्या हुआ? साथ रहे RJD नेता ने बताई एक-एक बात, JDU को भी दिया क्लियर जवाब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।