Bihar: ललन सिंह बोले- I.N.D.I.A गठबंधन के बनने से डर गए हैं पीएम मोदी, साफ दिख रही घबराहट
जेडीयू पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है पीएम मोदी डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन बनने से पीएम को हताशा है वह पूरी तरह से घबरा गए हैं। बता दें कि इससे पहले ललन सिंह ने कहा था कि अगर पीएम मोदी 2024 का चुनाव जीत जाते हैं तो वह संविधान को बदल देंगे।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Mon, 21 Aug 2023 02:18 PM (IST)
जागरण डिजिटल डेस्क, पटना: जेडीयू पार्टी के अध्यक्ष व मुंगेर के सांसद राजेश रंजन उर्फ ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश देख सकता है कि पीएम नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं। वह I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद से ही हताश हैं।
ललन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी गठबंधन को लेकर घबरा गए हैं। जदयू अध्यक्ष ने आगे कहा कि पूरे देश ने देखा कि जब पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में जवाब दे रहे थे, तब उन्होंने डेढ़ घंटे तक केवल I.N.D.I.A गठबंधन के बारे में बात की। यह हताशा का प्रतीक है।
संविधान बदलने की बात
ललन सिंह ने यह भी कहा कि इस बार हम लोग पीएम मोदी को गद्दी से हटाने में सफल होंगे। बता दें कि इससे पहले ललन सिंह ने नालंदा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी 2024 में सत्ता में लौटेंगे, तो वह डॉ.भीम राव अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान को बदल देंगे और इसकी जगह पर नरेंद्र मोदी संविधान लाएंगे।उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी को यह बताना चाहिए कि उन्होंने पिछले 9 वर्षों में कौन से विकास कार्य किए हैं?
#WATCH | Patna, Bihar: JDU party president Lalan Singh says, "The country can see that PM Narendra Modi is scared. PM Modi is desperate and nervous after the formation of the INDIA alliance..." pic.twitter.com/knxx5XWLVA
— ANI (@ANI) August 21, 2023
चुनाव के दौरान भड़काते
इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी व भाजपा को घेरते हुए यह भी कहा कि जब चुनाव नजदीक आता है कि तो लोगों की भावनाओं को भड़काकर वोट लिया जाता है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जनता को प्रभावित करने के लिए करने लोक लुभावन नारों का उपयोग किया जाता है।बता दें कि ललन सिंह सीएम नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं। वह जेडीयू के सबसे ऐक्टिव नेताओं में से एक हैं। वह आए दिन विभिन्न मुद्दों को लेकर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को अपना निशाना बनाते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।