'JDU-RJD का महागठबंधन इस वजह से टूटा...', नीतीश के मंत्री खरी-खरी सुनाकर ले गए पूरा 'क्रेडिट'
बिहार विधानसभा में मंगलवार को बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री ने सदन में जदयू और राजद के महागठबंधन में हुई टूट का कारण साफ कर दिया। उन्होंने राजद के पूर्व शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर बोलते हुए कहा कि अनावश्यक होड़ के कारण यह गठबंधन टूटा। इतना ही उन्होंने सरकार के कार्यों का खुद ही क्रेडिट भी ले डाला।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics : जल संसाधन, शिक्षा व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को राजद विधायक प्रो. चन्द्रशेखर का जवाब देते हुए कहा कि जो व्यक्तिगत भरोसे की बातें होती हैं या गोपनीय होती है, उसे भी सदन में रखकर उचित नहीं किया। जो गोपनीयता भंग की, उसकी चर्चा नहीं करना चाहता।
मगर उनके (प्रो. चन्द्रशेखर) बयान से हैरान था। उन्होंने साबित करने की कोशिश की कि हमने बिहार लोक सेवा आयोग से शिक्षक नियुक्ति की। यही अनावश्यक श्रेय लेने की होड़ महागठबंधन सरकार टूटने की वजह बनी।
विजय चौधरी ने ऐसे लिया क्रेडिट
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राजग सरकार में 4 लाख शिक्षकों की नियुक्ति हुई। फिर जब मैं शिक्षा मंत्री के रूप में कार्य कर रहा था तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के आलोक में बिहार लोक सेवा आयोग से शिक्षक नियुक्ति करने का फैसला लिया गया था।यह बात प्रो. चन्द्रशेखर के शिक्षा मंत्री बनने से पहले की है। यह बात भी महत्वपूर्ण है कि शिक्षक नियुक्ति आयोग से तभी संभव हुई जब प्रो. चन्द्रशेखर दफ्तर जाना छोड़ दिया था।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मंगलवार को विधानसभा में एक अजीब तरह की स्थिति पैदा हो गई थी। सदन में जल संसाधन विभाग के अनुदान पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान राजद नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर बोल रहे थे। वह विभाग के अनुदान पर बोलने की बजाए शिक्षा विभाग के संबंध में बोलने लगे। इस दौरान उन्होंने नीतीश कैबिनेट से जुड़े कई राज खोल दिए। इस पर सदन में मौजूद सभी लोग हतप्रभ रह गए।
माहौल ऐसा हो गया कि राजद नेता चंद्रशेखर टोके जाने के बाद भी नहीं रुके। स्पीकर की ओर से राजद नेता को उनके गोपनीयता की शपथ लेने तक की याद दिलानी पड़ी।राजद नेता की इसी बयानबाजी का जवाब देते हुए मंत्री विजय कुमार चौधरी ने उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने क्रेडिट लेने की होड़ को ही महागठबंधन में टूट की वजह बताया।यह भी पढ़ेंRJD के पूर्व मंत्री ने खोल दिए नीतीश कैबिनेट के कई 'सीक्रेट', भौचक्का रह गए स्पीकर और सभी मिनिस्टर
KK Pathak के फरमानों पर विधानसभा में हंगामा-प्रदर्शन, RJD ने भी CPI के बाद रख दीं ये मांगें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।