Move to Jagran APP

Nitish Kumar: 'हाटे बाजारे-नीतीशे कुमार' से बनियों को साधेगी JDU, कोषाध्यक्ष बोले- BJP के भ्रमजाल से निकले वैश्य समुदाय

Bihar Politics जदयू प्रदेश कार्यालय में रविवार को जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों संगठन जिलाध्यक्षों एवं विधानसभा प्रभारियों की मौजूदगी में हाटे-बाजारे नीतीश कुमार कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बैठक हुई। इस मौके पर जदयू के कोषाध्यक्ष व विधान पार्षद ललन सर्राफ ने कहा कि वैश्य समाज को भाजपा के भ्रमजाल से निकालना होगा। भाजपा के लोग हर दिन झूठ बोलते हैं और भ्रम फैलाते हैं।

By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sun, 17 Dec 2023 08:38 PM (IST)
Hero Image
'हाटे बाजारे-नीतीशे कुमार' अभियान से बनिया समाज को अपने पक्ष में लाने की कोशिश में JDU । (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूराे, पटना। जदयू प्रदेश कार्यालय में रविवार को जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, संगठन जिलाध्यक्षों एवं विधानसभा प्रभारियों की मौजूदगी में 'हाटे-बाजारे नीतीश कुमार' कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बैठक हुई।

इस मौके पर जदयू के कोषाध्यक्ष व विधान पार्षद ललन सर्राफ ने कहा कि वैश्य समाज को भाजपा के भ्रमजाल से निकालना होगा। भाजपा के लोग हर दिन झूठ बोलते हैं और भ्रम फैलाते हैं। ललन सर्राफ ने पार्टी के लोगों का आह्वान किया कि वे बिहार और देश को भाजपा मुक्त बनाने के अभियान में जुट जाएं।

वैश्य समाज काे किनारे लगा रही भाजपा

जदयू के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा ने वैश्य समाज काे ही किनारे लगाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने खुदरा व्यापारियों के लिए राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति और किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर व्यापारी कार्ड लाने का वादा किया था, लेकिन अन्य वादों की तरह यह वादा भी खोखला निकला।

उन्होंने कहा कि जब गुजरात के नौ जिलों को विशेष श्रेणी में रखा जा सकता है, तो फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया जा सकता।

विकास बनाम विनाश की है लड़ाई

शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने कहा कि हमें नीचे तक यह बात पहुंचानी हाेगी कि नीतीश कुमार के 18 साल और मोदी सरकार के नौ सालों में क्या अंतर है। लोगों को यह समझाना होगा कि लड़ाई विकास बनाम विनाश की है। जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे।

यह भी पढ़ें: Bihar : 'सनातन परंपरा से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं...', श्यामा माई में बलि प्रथा रोकने पर भड़के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद

Tejashwi Yadav: आज बहुत से लोग फर्जी डिग्री लेकर घूम रहे, चाहता तो मैं भी... तेजस्वी यादव ने युवाओं को दी नसीहत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।