Move to Jagran APP

'भाजपा नेताओं को लगा छपास को रोग'- जदयू नेता राजीव रंजन ने नाम लिए बिना साधा निशाना

बिहार में रामचरितमानस और तेजस्वी बिहार वाले बयानों पर उठा विवाद थमा भी नहीं है कि अब एक और विवाद जन्म लेता दिखाई दे रहा है। जदयू नेता और पूर्व विधायक की भाजपा नेताओं के खिलाफ टिप्पणी को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

By Dina Nath SahaniEdited By: Yogesh SahuUpdated: Wed, 18 Jan 2023 08:51 PM (IST)
Hero Image
'भाजपा नेताओं को लगा छपास को रोग'- जदयू नेता राजीव रंजन ने नाम लिए बिना साधा निशाना
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में इन दिनों बयानबाजी का दौर चल रहा है। किसी-किसी मामले में ये बयानबाजी विवाद भी पैदा कर रही है। रामचरितमानस और तेजस्वी बिहार वाले बयानों के बाद जदयू के नेता और पूर्व विधायक ने भाजपा के नेताओं को 'छपास रोगी' बता डाला है। उन्होंने यहां तक कहा कि भाजपा नेताओं की मति पूरी तरह से भ्रष्ट हो गई है।

जदयू नेता और पूर्व विधायक राजीव रंजन ने बुधवार को कहा कि सत्ता से हटने के बाद भाजपा के नेताओं की मति अब पूरी तरह भ्रष्ट हो गई है। यही वजह है कि जनसरोकार के कामों को छोड़कर भाजपा के नेता अब पूरी तरह से खोखले बयानों तक सीमित हो गए हैं। इन्हें न तो तथ्यों का पता रहता है और न जनभावना का। रोज बेफिजूल के बयान जारी कर यह अपने राजनीतिक कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं।

सुशील मोदी का नाम लिए बिना राजीव रंजन ने कहा कि पार्टी नेताओं को छपास का रोग लगाने का पूरा श्रेय इनके एक सबसे बड़े नेता को जाता है। बिना पिछड़ा समाज से आए यह नेताजी पिछले कई दशकों से पिछड़ों के नाम पर सत्ता सुख भोग रहे थे। तब भी इनकी राजनीति अखबारों से शुरू होकर टीवी तक खत्म हो जाती थी।

उन्होंने कहा कि इनके कारनामों को देखते हुए ही पार्टी इन्हें मार्गदर्शक मंडल में बैठाने की तैयारी कर रही है, लेकिन इसके बावजूद इनका छपास का रोग खत्म नहीं हो रहा है। इनका अधिकांश समय बयान बनाने और उसे छपाने की जुगत में गुजर जाता है। इन्हीं की देखा देखी अब भाजपा के बाकी नेताओं का दिन भी इसी तरह अन्य दलों और बिहार सरकार की खबरें देखने और कुतर्कों से भरे अपने बयान छपवाने की कोशिशों में गुजर रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।