JEE Advanced 2024 Registration: जेईई एडवांस 2024 के रजिस्ट्रेशन पर बड़ा अपडेट, 26 मई को होना है एग्जाम
कैंडिडेट जेईई एडवांस की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जेईई मेन के टॉप 2.50 लाख अभ्यर्थी जेईई एडवांस में शामिल होंगे। जेईई एडवांस में सफल स्टूडेंट्स आईआईटी में एडमिशन लेंगे। इसके बाद एनआईटी ट्रिपल आईटी व अन्य तकनीकी संस्थानों में जेईई मेन के स्कोर पर एडमिशन होगा। जेईई मेन अप्रैल सेशन का रिजल्ट जल्द जारी कर देगा।
जागरण संवाददाता, पटना। JEE Advanced 2024 Exam Date आईआईटी मद्रास की ओर से जेईई एडवांस 2024 की पंजीयन प्रक्रिया 27 अप्रैल को शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि सात मई तक है। फीस पेमेंट की अंतिम तिथि 10 मई तक है।
प्रवेश पत्र 17 से 26 मई तक डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 26 मई को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। जिसमें पेपर-1 सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि पेपर दो दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
9 जून को आएगा रिजल्ट
दोनों ही पेपर में शामिल होना अनिवार्य है। परीक्षा का रिजल्ट नौ जून को जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले जेईई एडवांस के लिए पंजीयन प्रक्रिया 21 अप्रैल को शुरू होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया था।आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद कैंडिडेट जेईई एडवांस की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जेईई मेन के टॉप 2.50 लाख अभ्यर्थी जेईई एडवांस में शामिल होंगे।
सफल स्टूडेंट्स को मिलेगा आईआईटी में एडमिशन
जेईई एडवांस में सफल स्टूडेंट्स आईआईटी में एडमिशन लेंगे। इसके बाद एनआईटी, ट्रिपल आईटी व अन्य तकनीकी संस्थानों में जेईई मेन के स्कोर पर एडमिशन होगा। जेईई मेन अप्रैल सेशन का रिजल्ट जल्द जारी कर देगा।उम्मीदवार जेईई मेन 2024 के दूसरे सत्र में सम्मिलित हुए थे, जल्द ही अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए छात्रों को इस परीक्षा के पोर्टल, jeemain.nta.ac.in पर विजिट करना होगा।
ये भी पढ़ें- KK Pathak News: शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला! इतने नियोजित शिक्षकों की जाएगी नौकरी, किया था 'बड़ा झोल'ये भी पढ़ें- KK Pathak Action: अलर्ट हो जाएं शिक्षक! अगर ऐसी गलती की तो नहीं मिलेगी Salary; नौकरी भी जा सकती है
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।