Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

JEE Advance 2024 की रिपोर्ट में दिल्ली जोन ने मारी बाजी, बिहार सहित पूर्वोत्तर के राज्य पिछड़े

जेईई एडवांस 2024 की रिपोर्ट में दिल्ली जोन ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं बिहार सहित पूर्वोत्तर के सात राज्य पिछड़ गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली जोन से सबसे अधिक 4152 छात्रों को आईआईटी में प्रवेश मिला है। दूसरी ओर गुवाहाटी जोन से केवल 786 छात्रों को ही आईआईटी में प्रवेश मिला है। इस बार कुल 3945 छात्राओं ने भी विभिन्न आईआईटी में प्रवेश लिया है।

By Jai Shankar Bihari Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 19 Sep 2024 05:22 PM (IST)
Hero Image
IIT मद्रास ने जारी की जेईई एडवांस-2024 की फाइनल रिपोर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, पटना। जेईई एडवांस-2024 के आयोजन को लेकर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास ने 1199 पेज की परीक्षा एवं परिणाम से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट जारी कर दी है। देश के विभिन्न राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों को सात जोन में बांटकर रिपोर्ट जारी की गई है। बिहार सहित पूर्वोत्तर के सात राज्य गुवाहाटी जोन में आते हैं। इन क्षेत्रों का परिणाम इस बार भी अंतिम पायदान पर है।

सभी जोन में कुल 17 हजार 965 अभ्यर्थियों को विभिन्न आइआइटी में सीट आवंटित की गई। इनमें आइआइटी दिल्ली जोन से सर्वाधिक चार हजार 152 अभ्यर्थियों को इस वर्ष आइआइटी में प्रवेश मिला है। इस जोन में राजस्थान सहित दिल्ली, जम्मू-कश्मीर व लद्दाख शामिल है।

दूसरे नंबर पर आइआइटी मद्रास जोन के 4072, तीसरे पर आइआइटी बॉम्बे जोन के 3712, चौथे पर आइआइटी रूडकी जोन के 1700, पांचवे पर आइआइटी कानपुर के 1669, छठे पर भुवनेश्वर जोन के 1604 तथा सातवें नंबर पर आइआइटी गुवाहाटी जोन से 786 विद्यार्थियों को विभिन्न आइआइटी में नामांकन मिला है।

इस बार जेईई एडवांस क्वालीफाई कर 3945 छात्राओं ने विभिन्न आइआइटी में प्रवेश लिया है। इस बार 17,605 सीट भारतीय, 88 सीटें ओसीआइ एवं पीआइओ तथा दो सीट विदेशी को आवंटित की गई है। कुल सीटों में सामान्य श्रेणी से 6982, ईडब्लूएस से 1926, ओबीसी से 4775, एससी से 2654 तथा एसटी से 1338 अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ है।

IIT बॉम्बे के कंप्यूटर साइंस को सबसे अधिक च्वाइस

आइआइटी मद्रास की रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष कुल दो लाख 50 हजार 284 छात्र-छात्राएं जेईई-एडवांस क्वालीफाई किए गए थे। इनमें से एक लाख 80 हजार 200 एडवांस में शामिल हुए। इसमें 48 हजार 284 को विभिन्न आइआइटी में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित किया गया।

इन अभ्यर्थियों ने 32 लाख 73 हजार 159 च्वाइस विभिन्न आइआइटी व उनके ब्रांच में नामांकन के लिए दिए। सबसे अधिक च्वाइस इस बार आइआइटी बांबे की कंप्यूटर साइंस को मिला है। इसके लिए 25 हजार 481 अभ्यर्थियों ने च्वाइस दिए। वहीं, सबसे कम च्वाइस के मामले में आइआइटी पटना की बीएस इकोनॉमिक्स विथ एमबीए ब्रांच रहा। इसे 3978 अभ्यर्थियों का च्वाइस मिला।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर