JEE Advanced Cutoff 2024: जेईई एडवांस के लिए सभी कैटेगरी में बढ़ा कटऑफ, ये है आवेदन की अंतिम तिथि
जेईई मेन के आधार पर एडवांस पात्रता कटऑफ क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स वेबसाइट पर एडवांस के लिए 27 अप्रैल से सात मई तक आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ने के कारण ही एडवांस की पात्रता का कटऑफ भी बढ़ गया है। जेईई एडवांस के आवेदन 27 अप्रैल शाम पांच बजे से प्रारंभ होंगे। अंतिम तिथि सात मई निर्धारित की गई है।
जागरण संवाददाता, पटना। JEE Advanced Cutoff 2024 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई मेन 2024 जनवरी व अप्रैल माह में आयोजित की गई। परीक्षा के टॉप ढाई लाख विद्यार्थी जेईई एडवांस में शामिल होंगे।
जेईई मेन के आधार पर एडवांस पात्रता कटऑफ क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स वेबसाइट पर एडवांस के लिए 27 अप्रैल से सात मई तक आवेदन कर सकते हैं।इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ने के कारण ही एडवांस की पात्रता का कटऑफ भी बढ़ गया है।
जेईई एडवांस के लिए 27 अप्रैल शाम पांच बजे से होगा आवेदन
जेईई मेन के परिणामों के बाद अब चयनित शीर्ष 2.5 लाख विद्यार्थियों को जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया है। जेईई एडवांस के आवेदन 27 अप्रैल शाम पांच बजे से प्रारंभ होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि सात मई निर्धारित की गई है।विद्यार्थियों को जेईई मेन के आवेदन क्रमांक एवं आवेदन के दौरान बनाए गए पासवर्ड से लॉगइन कर आवेदन करना होगा। जेईई एडवांस परीक्षा 26 मई को दो पालियों में होगी, जिसमें पेपर-1 सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि पेपर दो दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
सभी परीक्षार्थी को दोनों ही पेपर में शामिल होना अनिवार्य है। परीक्षा का रिजल्ट नौ जून को जारी कर दिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद कैंडिडेट जेईई एडवांस की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करेंगे।ये भी पढ़ें- JEE Advanced 2024 Registration: जेईई एडवांस 2024 के रजिस्ट्रेशन पर बड़ा अपडेट, 26 मई को होना है एग्जाम
ये भी पढ़ें- JEE Mains Jharkhand Topper : जेईई मेंस का परिणाम जारी, 100 एनटीए स्कोर के साथ प्रियांश प्रांजल बने स्टेट टॉपर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।