JEE Main Admit Card 2024: जेईई मेन आठ, नौ और 12 की परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, यहां से करें डाउनलोड
बीई बीटेक के लिए जेईई मेन चार अप्रैल से परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा पांच छह आठ और नौ अप्रैल को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह की शिफ्ट की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक है जबकि दोपहर की शिफ्ट का समय दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक है। एडमिट कार्ड जारी हो गया है।
जागरण संवाददाता, पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आठ, नौ और 12 अप्रैल को होने वाली जेईई मेन का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इन तिथियों में होने वाली दूसरे सत्र की जेईई मेन परीक्षा में शामिल होंगे वे वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
बीई, बीटेक के लिए जेईई मेन चार अप्रैल से परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा पांच, छह, आठ और नौ अप्रैल को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह की शिफ्ट की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक है, जबकि दोपहर की शिफ्ट का समय दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक है।
बीआर्क पेपर-2 की परीक्षा 12 अप्रैल को होगी और परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एक ही पाली में होगी।
सीटीईटी के लिए कल तक कर सकते हैं आवेदन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि में विस्तार किया है। कक्षा एक से आठ तक के शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवार अब पांच अप्रैल रात 11.59 बजे तक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर सीटीईटी जुलाई सत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन पत्र भरते समय किसी भी तकनीकी समस्या आने पर आवेदक मोबाइल नंबर- 8802580447 पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा सात जुलाई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
पहली पाली में पेपर-दो बी परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे होगी। दूसरी पाली में पेपर-एक की दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी।ये भी पढ़ें- इधर नीतीश कुमार दे रहे थे भाषण, इतने में मोदी ने कुशवाहा को दे दी बगल की कुर्सी और पूछ लिया...
ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: पप्पू ने कांग्रेस के साथ 'दोस्ती' की, मगर वो भी अधूरी..! 15 दिनों बाद हुआ इस बात का खुलासा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।