JEE Mains Result 2024: 5000 से कम रैंक रहने पर Top 5 एनआइटी में मिलेंगे कोर ब्रांच, पढ़िए सभी की लिस्ट यहां
JEE Mains Result 2024 जेइइ मेन जनवरी व अप्रैल सत्र मिला कर ऑल इंडिया रैंक जारी कर दिया गया है। अब जेइइ मेन के स्कोर पर ही एनआइटी के साथ ट्रिपलआइटी व अन्य जीएफटी संस्थानों में एडमिशन होगा। जिन छात्रों की 5000 से कम रैंक रहेगी उन्हें टॉप फाइव एनआईटी तिरछी वारंगल सूरतकल इलाहाबाद जयपुर ट्रिपलआइटी इलाहाबाद की कोर ब्रांच मिलने की संभावना है।
जागरण संवाददाता, पटना। JEE Mains Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन जनवरी व अप्रैल सत्र मिला कर ऑल इंडिया रैंक जारी कर दिया है। अब जेइइ मेन के स्कोर पर ही एनआइटी के साथ, ट्रिपलआइटी व अन्य जीएफटी संस्थानों में एडमिशन होगा।
इन टॉप 5 एनआईटी में मिलेंगे कोर ब्रांच
विद्यार्थी जिनकी 5000 से कम रैंक रहेगी उन्हें टॉप फाइव एनआईटी तिरछी, वारंगल, सूरतकल, इलाहाबाद, जयपुर ट्रिपलआइटी इलाहाबाद की कोर ब्रांच मिलने की संभावना है।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के निवासी प्रथम कुमार ने जेईई मेन की परीक्षा आल इंडिया में 33वीं रैंक हासिल किया है। जेईई मेन 2024 में बिहार स्टेट टापर बनकर अपने परिवार और राज्य का नाम रोशन किया है। टापर छात्र प्रथम ने बताया कि वह आईआईटी से मुंबई से कंप्यूटर साइंस से पढ़ाई करना चाहता है।