Move to Jagran APP

चुनाव आयोग ने 'जीविका दीदी' से मांगी मदद, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए करेंगी सबसे जरूरी काम

बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले जीविका दीदी का काम बढ़ने वाला है। प्रदेश के 10 लाख से ज्यादा जीविका समूह चुनाव की तैयारी में अहम भूमिका निभाएंगे। दरअसल कोई भी चुनाव कराने के लिए सबसे अहम मतदाता सूची होती है। इसे तैयार करने में काफी श्रम और संसाधन की जरूरत होती है। इसे देखते हुए ही आयोग ने जीविका समूहों से काम कराने का निर्देश दिया है।

By Edited By: Yogesh SahuUpdated: Fri, 15 Sep 2023 04:44 PM (IST)
Hero Image
चुनाव आयोग ने जीविका दीदी से मांगी मदद, लोकसभा चुनाव के लिए करेंगी सबसे जरूरी काम
राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव से पहले हर योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने को लेकर हर संभव पहल चुनाव आयोग कर रहा है।

इसी क्रम में आयोग के निर्देश के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) एचआर श्रीनिवास ने राज्य में व्यापक नेटवर्क वाली जीविका समूह के माध्यम से मतदाताओं का नाम सूची में शामिल कराने की पहल की है।

इसको लेकर सीइओ एचआर श्रीनिवास और जीविका के सीईओ के बीच बैठक में सहमति बनी है। बता दें कि राज्य में करीब 10.60 लाख जीविका समूह कार्यरत हैं। इन समूहों के माध्यम से 1.40 करोड़ जीविका दीदियां जुड़ीं हैं।

अब ग्रामीण इलाकों में योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने में सहयोग लिया जाएगा। वर्तमान में 77 हजार 221 बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) इस काम में लगे हैं।

इनमें ज्यादातर शिक्षक हैं। अब जीविका दीदियों के जुड़ने से चुनाव आयोग की शिक्षकों पर धीरे-धीरे निर्भरता कम होगी।

महिला मतदाताओं पर विशेष जोर

जीविका समूह मतदाताओं के नाम शामिल करने को लेकर लोगों को प्रेरित करने का काम करेंगी। हर योग्य महिला मतदाता का नाम सूची में शामिल होने के बाद मतदाता सूची के लिंगानुपात में भी सुधार होगा। साथ ही महिला मतदाताओं से वोटर टर्न आउट में भी सहयोग लिया जाएगा।

राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान 40 में 39 लोकसभा क्षेत्र में मतदान राष्ट्रीय औसत से भी कम होता है। ऐसे में जीविका समूह से मतदान के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाएंगीं।

दरअसल, मतदाता सूची की त्रुटियों में सुधार को लेकर आयोग अभियान चला रहा है। ऐसे में आयोग का मानना है कि इस कार्य में भी जीविका दीदियां काफी मददगार साबित हो सकती हैं।

वोटर की तस्वीर साफ दिखेगी

अब मतदाताओं की तस्वीर अब साफ-साफ दिखेगी। चुनाव के पहले इसमें सुधार कर लिया जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देश पर इस पर काम शुरू हो गया है।

वर्तमान में मतदाता सूची में शतप्रतिशत फोटो का कवरेज किया जा चुका है। लेकिन इसमें भी कई मतदाताओं के फोटो में स्त्री के नाम के सामने पुरुष और पुरुष के नाम के सामने स्त्री की तस्वीर की सूचना मिलती रही है।

आयोग ने लोकसभा चुनाव के पूर्व मतदाता सूची में फोटो के शुद्धिकरण को लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। 29 सितंबर तक फोटो की शुद्धता का काम किया जाना है।

यह भी पढ़ें : 'शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को तत्काल बर्खास्त करें CM...', सम्राट ने रामचरितमानस के अपमान पर नीतीश कुमार को घेरा

त्रुटि दुरुस्त करनी होगी

आयोग ने निर्देश दिया है कि मतदाता सूची में फोटो की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। साथ ही किसी भी मतदाता का फोटो धुंधला नहीं होना चाहिए।

वैसी तस्वीरों को भी मतदाता सूची से हटा देनी चाहिए जिसमें मतदाता की तस्वीर की जगह या उनके साथ किसी और आइकान की भी फोटो लगी है।

यह भी पढ़ें : 'रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड...', शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भूले CM नीतीश की नसीहत; फ‍िर दिया विवाद‍ित बयान

आयोग के निर्देश के बाद राज्य के सात करोड़ 58 लाख मतदाताओं के फोटो को वोटर लिस्ट में शामिल किया गया है। इन सभी मतदाताओं के फोटो में इस प्रकार की त्रुटि दिखती है तो इसे हर हाल में ठीक किया जाना है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।