Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ेगी नीतीश कुमार की पार्टी, BJP के साथ मैदान में उतरने की तैयारी
Bihar Politics In Hindi जदयू ने झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। बता दें कि झारखंड में इसी साल नवंबर-दिसंबर में लोकसभा चुनाव होना है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics In Hindi जदयू ने साफ कर दिया है कि झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly Election) का चुनाव वह अकेले नहीं लड़ेगी। पार्टी ने कहा कि वहां भी वह राजग के घटक दल के रूप में ही चुनाव लड़ेगी।
जदयू के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हमारे गठबंधन के शीर्ष नेता साथ में मिल-बैठकर इस विषय पर आगे की रणनीति तय करेंगे।
उन्होंने दावा किया कि झारखंड में पूर्ण बहुमत के साथ राजग की सरकार बनेगी। मालूम हो कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू में दुविधा की स्थिति बनी हुई है। पार्टी का एक खेमा स्वतंत्र ढंग से चुनाव लड़ने की वकालत कर रहा है।
सरयू राय ने नीतीश कुमार से की थी मुलाकात
निर्दलीय विधायक सरयू राय और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच मुलाकात के बाद स्वतंत्र ढंग से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है। राय कभी भाजपा के विधायक थे, लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को निर्दलीय की हैसियत से पराजित किया।
उसके बाद की उनकी राजनीति भाजपा के विरोध में चली गई। खीरू महतो ने झारखंड की 11 विधानसभा सीटों की सूची मुख्यमंत्री को दी है। झारखंड विधानसभा का चुनाव इसी साल नवंबर-दिसंबर में होगा।
यह भी पढ़ें-नीतीश सरकार को जंगलराज के युवराज से नसीहत की जरूरत नहीं', तेजस्वी यादव पर JDU का जोरदार हमला
'प्रशांत किशोर की राजनीति हवा-हवाई', JDU का पीके पर हमला; विस चुनाव को लेकर भी कर दी भविष्यवाणी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।