Jitan Ram Manjhi: '99 के चक्कर में पड़ गए', राहुल गांधी पर भड़के जीतन राम मांझी; जाति जनगणना पर दिया जवाब
Bihar Politics लोकसभा में राहुल गांधी भाषण पर अब राजनीति तेज हो गई है। इस मामले में अब बिहार के पूर्व सीएम और वर्तमान में केंद्र सरकार में मंत्री जीतन राम मांझी का बयान सामने आया है। राहुल गांधी के बयान पर जीतन राम मांझी बुरी तरह भड़क गए और बिना नाम लिए उन्हें खूब खरी-खोटी सुना गए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 99 के चक्कर में पड़ गए हैं।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi: लोकसभा में राहुल गांधी के आक्रामक भाषण पर जीतन राम मांझी का बयान सामने आया है। राहुल गांधी के बयान पर जीतन राम मांझी बुरी तरह भड़क गए और उन्हें सलाह तक दे डाली। जीतन राम मांझी ने कहा कि राहुल गांधी 99 के चक्कर में पड़ गए हैं। राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि खेल में 99 से 0 पर भी आ जाते हैं।
जीतन राम मांझी ने जाति जनगणना पर भी दिया जवाब
राहुल गांधी के बयान पर जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि जिसे जो कहना है कहने दीजिए लेकिन यह बात स्पष्ट है कि NDA की सरकार हर तबके के लिए काम कर रही है। समय आने पर जाति जनगणना का निर्णय लिया जाएगा। वे(विपक्ष) लोग तो विरोध में हैं, उनके पास और कोई मुद्दा नहीं है। वे सिर्फ अपनी बात करते हैं।
ये भी पढ़ें
Bihar Politics: 'दो लोगों ने सुनील सिंह को हटाने की लिखी थी पटकथा', RJD ने लगाए गंभीर आरोप; CM नीतीश को भी घेराBihar Special Status: बिहार में चुनाव से पहले कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव, नीतीश कुमार की बढ़ाएगी टेंशन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।