Bihar Politics: 'अब ठोक बजाकर बात करेंगे', जीतन राम मांझी के मन में क्या? बोले- दो से तीन दिन बाद...
बिहार में सीट शेयरिंग अभी तक नहीं हो पाई है। नीतीश कुमार भी एनडीए के साथ आ चुके हैं और सभी को अब उस फॉर्मूले का इंतजार है जिसपर एनडीए के दल अपनी मुहर लगाएंगे। हालांकि जीतन राम मांझी ने सीट शेयरिंग पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दो से तीन दिनों में एनडीए की बैठक होगी।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar NDA Seat Sharing बिहार में सीट शेयरिंग और लोकसभा चुनाव को लेकर जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। जीतन राम मांझी ने साफ कह दिया कि 40 सीटों को जिताना है, तो सारी बात ठोक-बजाकर ही होगी। मांझी ने बुधवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
दरअसल, बिहार में सीट शेयरिंग अभी तक नहीं हो पाई है। नीतीश कुमार भी एनडीए के साथ आ चुके हैं और सभी को अब उस फॉर्मूले का इंतजार है, जिसपर एनडीए के दल अपनी मुहर लगाएंगे। हालांकि, जीतन राम मांझी ने सीट शेयरिंग पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दो से तीन दिनों में एनडीए की बैठक होगी, जिसमें सीट शेयरिंग पर बात की जाएगी।
कितनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव?
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बिहार में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी? पत्रकारों के इस सवाल पर जीतन राम मांझी थोड़ा असहज दिखे। बेबाकी से अपनी बात रखने वाले मांझी ने सीटों के नंबर पर कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने साफ कह दिया कि वो अभी 'हम' की सीटों पर कुछ नहीं बोलना चाहते। यहां ये बताना जरूरी है कि मांझी ने नीतीश कुमार से मंत्रिमंडल में एक और मिनिस्टर की डिमांड की हुई है।कब होगा कैबिनेट विस्तार?
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार का भी सभी को इंतजार है। हालांकि, मांझी का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार जल्द ही हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी सभी मंत्री और मुख्यमंत्री सही से काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सरकारी काम से विदेश जा रहे हैं, उनके आने के बाद कैबिनेट विस्तार संभव है।
चिराग पर मांझी का बड़ा बयान
बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं लगा रहा है। दरअसल, बीते दिनों जब मोदी बेगूसराय आए और नीतीश के साथ मंच साझा किया तो वहां चिराग पासवान नहीं दिखे। माना जाने लगा कि चिराग पासवान नाराज हैं। पासवान ने अभी तक इस पर कुछ कहा भी नहीं। उनके रैली में शामिल नहीं होने पर मांझी बोले, उसकी चिंता आपको (मीडिया को) नहीं करनी चाहिए, चिराज जी, मांझी और कुशवाहा जी सब एनडीए के पार्टनर हैं और यहां से 40 सीटें जिताएंगे।ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: बिहार में सीटों पर मंथन शुरू, BJP ने बनाई 51 नामों की लिस्ट; अब मोदी-शाह को लेना है फैसला!ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू-राबड़ी का नाम लेकर 'मोदी' ने तेजस्वी यादव को लपेटा, पूछ लिए ये 5 बड़े सवाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।