Jitan Ram Manjhi: चिराग पासवान से सहमत नहीं जीतन राम मांझी, आरक्षण के मुद्दे पर NDA में अलग सुर ने बढ़ाई चिंता
बिहार में आरक्षण के मुद्दे पर एनडीए में एकमत होता नहीं दिख रहा है। प्रदेश की दो बड़ी पार्टियों के प्रमुख नेताओं के बयान इसी ओर इशारा करते नजर आ रहे हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण को लेकर दिए गए ताजा फैसले पर चिराग पासवान ने नाराजगी जाहिर की है। वहीं दूसरी ओर जीतन राम मांझी ने स्वागत करते हुए कई सारी बातों पर चिराग को घेरा है।
डिजिटल डेस्क, पटना। Jitan Ram Manjhi: बिहार में गया से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने छुआछूत के सवाल को लेकर सोमवार को कहा कि स्वार्थी लोग वैसा कर रहे हैं।
भुइयां, डोम जैसी जातियों का नाम गिनाते हुए पूर्व सीएम मांझी ने सवाल किया कि इनमें कितने आईएएस हैं, कितने चीफ इंजीनियर हैं? बता दें कि आरक्षण के मुद्दे पर जीतन राम मांझी और इससे पहले सामने आए चिराग पासवान के बयान से प्रदेश में एनडीए की चिंता बढ़ सकती है।
76 वर्ष तक लेते रहे हक : HAM प्रमुख मांझी
जो चार जातियां आज क्षोभ व्यक्त कर रही हैं, क्या सब उनका है। क्या इसका मतलब ये हुआ कि शेड्यूल कास्ट का हक वो ही लेते रहें? 76 वर्ष तक तो हक लेते रहे हैं।दरअसल, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम रिजर्वेशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले (SC/ST Reservation Issue) पर नाराजगी जताने वाले लोजपा प्रमुख चिराग पासवान के बयान के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
बता दें कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा है कि लोजपा (रामविलास) सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।