Bihar Politics: 'नीतीश का काम बोलता है...', शराबबंदी पर खूब अंडबंड सुनाते थे 'नेताजी', सरकार के साथ अब बदल गए सुर
Bihar Politics बिहार में पाला बदलने के बाद पक्ष और विपक्ष के बीच बयानों का सिलसिला जारी है। अब जीतन राम मांझी के बेटे और नीतीश सरकार में मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि जिला सहित राज्य के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं की जाएगी।
सुभाष कुमार, गया। Bihar Political News In Hindi बिहार में नई सरकार बनने के बाद लोगों की विभिन्न प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं, नई सरकार में शामिल हुए मंत्रियों ने भी बिहार के चहुंमुखी विकास की बात कही है।
एनडीए सरकार बनने के बाद हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह कैबिनेट मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन (Santosh Kumar Suman) ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि जिला सहित राज्य के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा है कि राज्य के गरीबों के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन होगा। साथ ही उन्हें मिलने वाली सुविधाओं का स्वयं मंत्री अनुश्रवण भी करेंगे ताकि कहीं कोई कमी नहीं हो। ये बातें उन्होंने दैनिक जागरण संवाददाता से अपनी विशेष बातचीत में कहीं।
एनडीए गठबंधन बिहार के गौरव का गठबंधन
सरकार में रहने के दौरान उनकी प्राथमिकताएं हैं। इन प्राथमिकताओं का हर स्तर पर पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन बिहार के गौरव का गठबंधन है। अब एनडीए गठबंधन के आने के बाद राज्य में डबल इंजन की सरकार है।
साथ ही केंद्र की डबल इंजन सरकार से राज्य सरकार के क्रियाकलापों को काफी मजबूती मिलेगी। इससे विकास के कार्यक्रमों को गति प्रदान करने में काफी सहायता मिलेगी। नीतिगत फैसले लेकर समाज के हर तबके को सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ मिलेगा।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यक्षमता पर कभी भी व्यक्तिगत रूप से उन्होंने सवाल नहीं उठाया है। उनकी कार्यक्षमता में पार्टी और लोगों का पूरा विश्वास है।
महागठबंधन में मुख्यमंत्री काफी दबाव में थे। इसका काफी नकारात्मक असर पड़ा है। लेकिन अब मुख्यमंत्री की दिशा-निर्देश का अक्षरश: पालन होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।