Jitan Ram Manjhi: मांझी ने अपनी ही सरकार से कर दी खास डिमांड, कोलकाता की घटना पर भी दिया रिएक्शन
Bihar Politics केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर प्रतिक्रिया दी। सीएम ममता बनर्जी द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर भी उन्होंने करारा जवाब दिया। इसके साथ उन्होंने अपनी ही सरकार से एक खास डिमांड कर दी। वहीं मांझी ने बिहार में गिरे पुल को लेकर भी अपनी बात रखी।
राज्य ब्यूरो, पटना। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को कहा कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना बहुत दुखद है।
वहां की सरकार को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए मगर सरकार यह कर नहीं रही है। ऐसे में केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है। ममता बनर्जी के इस घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन करने के सवाल पर मांझी ने कहा कि प्रदर्शन क्यों किया जा रहा है? जब विधि-व्यवस्था उनके ही पास है, तो वह प्रदर्शन क्यों कर रही हैं? इसकी जगह कार्रवाई करनी चाहिए।
सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र तो नहीं- मांझी
बिहार में लगातार गिर रहे पुलों के सवाल पर मांझी ने कहा कि लगातार इस तरह पुल क्यों गिर रहे हैं, यह जांच का विषय है। इस मामले में जो भी जवाबदेह हैं, उन्हें दंडित किया जाना चाहिए। यह भी देखना चाहिए कि इसी साल इतने पुल क्यों गिर रहे, कहीं यह सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र तो नहीं है।इसके बाद मांझी ने अपने आवास पर पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की पुण्यतिथि मनाई। उन्होंने इसे राजकीय समारोह का रूप देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया।
इसके साथ ही भारत रत्न की उपाधि देने की मांग भी केंद्र सरकार से की। इस अवसर पर पार्टी नेता बीएल बैश्यन्त्री, श्याम सुंदर शरण, चंदन कुमार, गीता पासवान, श्रवण कुमार आदि उपिस्थत थे।यह भी पढ़ें-आरक्षण पर मांझी ने फिर दी प्रतिक्रिया, चिराग को भी दे दिया जवाब; बोले- 'बाबा साहेब ने कहा था'
कितने भुइयां-मुसहर IAS-IPS अफसर हैं? जीतन राम मांझी का कोटे में कोटा को लेकर सवाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।