Bihar Politics: 'ताश के पत्तों की तरह...', नीतीश का नाम लेकर ये क्या बोल गए मांझी; पुराने साथियों की दिला दी याद
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने एक बार फिर इंडी गठबंधन पर हमला बोला है। मांझी ने कहा है कि अभी तक इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है और फिर भी कुछ लोग सिंबल बांट रहे हैं। मांझी ने कहा कि जब नीतीश के नेतृत्व में इंडी गठबंधन की बैठक हुई थी मैंने तभी कहा था ये लोग बिखर जाएंगे।
जागरण टीम, गया। Jitan Ram Manjhi On I.N.D.I.A नीतीश कुमार के दोस्त जीतन राम मांझी आए दिन अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने एक बार फिर इंडी गठबंधन और महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है कि हमने पहले ही कहा था कि इंडी गठबंधन के लोग ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएंगे।
मांझी ने आगे कहा कि जिस दिन पटना में उनकी (इंडी गठबंधन) बैठक हुई थी माननीय नीतीश कुमार जी (Nitish Kumar) के नेतृत्व में, उस दिन भी हमने कहा था कि इन लोगों को एक तराजू पर नहीं तोला जा सकता।
#WATCH | Gaya: Former Bihar Chief Minister Jitan Ram Manjhi says, "We said it earlier when the meeting took place in Patna under the leadership of Nitish Kumar that INDI alliance leaders will scatter like 'Tash ke patte.' They are indisciplined. INDI alliance (Ghamandiya… pic.twitter.com/JTy2ZYyDIA
— ANI (@ANI) March 21, 2024
'सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है...'
उन्होंने आज इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ, लेकिन चुनाव लड़ने के लिए इधर-उधर से प्रत्याशियों को सिंबल बांटा जा रहा है। इससे ज्यादा अनुशासनहीनता क्या होगी? इंडी गठबंधन घमंडिया गठबंधन है और समाप्त हो चुका है।28 मार्च को गया संसदीय क्षेत्र से जीतनराम मांझी करेंगे नामांकन
शहर के गोदावरी स्थित हम पार्टी के जिला कार्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि पूर्व सीएम जीतनराम मांझी को गया संसदीय क्षेत्र से हम पार्टी का टिकट दिया गया है, जो 28 मार्च को नामांकन करेंगे। उन्होंने कहा कि हम एनडीए के एजेंडे पर पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे।ये भी पढ़ें- Bihar Politics: महागठबंधन में नहीं सुलझा सीटों का पेंच, लालू ने अब इस दिग्गज नेता को दिए 24 घंटे; इसके बाद...
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'लालू यादव बांट रहे सिंबल...', नीतीश कुमार के करीबी का दावा; I.N.D.I.A में पड़ गई फूट?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।