तेजस्वी के 'खटाखट' का जवाब मांझी ने 'धकाधक' से दिया, पूर्व CM बोले- कई लोगों को मिर्गी आएगी...
तेजस्वी यादव ने कहा मिजाज रखिए टनाटन टनाटन टनाटन टनाटन। आइएनडीआइए की सरकार बनी तो नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट महिलाओं के खाते में एक लाख जाएगा खटाखट खटाखट खटाखट। इस पर मांझी ने रिएक्ट किया। मांझी ने कहा कि चार जून को आइएनडीआइए वालों के आंसू गिरेंगे धकाधक... धकाधक... धकाधक। ईवीएम पर आरोप लगेगा फटाफट... फटाफट... फटाफट। कइयों को मिर्गी आएगी चटाचट... चटाचट... चटाचट।
राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राजद नेता तेजस्वी यादव की भाषा-शैली में विपक्षी दलों को जवाब दिया है। तेजस्वी के खटाखट, ठकाठक का जवाब उन्होंने धकाधक, फटाफट और चटाचट जैसे शब्दों से दिया है।
हम के संरक्षक मांझी ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया- चार जून को आइएनडीआइए वालों के आंसू गिरेंगे, धकाधक... धकाधक... धकाधक। ईवीएम पर आरोप लगेगा, फटाफट... फटाफट... फटाफट। कइयों को मिर्गी आएगी चटाचट... चटाचट... चटाचट।
मालूम हो कि तेजस्वी चुनावी रैली में कुछ इसी अंदाज में भाषण दे रहे हैं। उन्होंने कहा था कि मिजाज रखिए टनाटन, टनाटन, टनाटन, टनाटन। आइएनडीआइए की सरकार बनी तो नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट, महिलाओं के खाते में एक लाख जाएगा खटाखट, खटाखट, खटाखट। भाजपा हो जाएगी सफाचट, सफाचट, सफाचट।
मोदी सरकार ने युवाओं के लिए खोले अवसर के अनेक दरवाजे : विजय सिन्हा
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में युवा मतदाताओं के एकमुश्त समर्थन के कारण भी बेहद खास है। देश के कुल मतदाताओं में 22 प्रतिशत मतदाता 18 से 29 वर्ष की आयु के हैं। इस मतदाता वर्ग ने क्षेत्र, जाति, धर्म, वर्ग और लिंग की सीमाओं को तोड़कर जिस प्रकार अबतक मोदी की गारंटी को गले लगाया है, उससे आइएनडीआइए की हवा निकल गई है।
सिन्हा ने कहा कि देश के नौजवानों ने देखा है कि मोदी की सरकार में हर हफ्ते औसतन उच्च शिक्षा का एक संस्थान खोला गया, स्टार्ट अप, मुद्रा और कौशल विकास की योजनाओं के माध्यम से रोजगार और स्वरोजगार को प्रेरित किया गया।
ये भी पढ़ें- 'मोदी और नीतीश कुमार की...', चिलचिलाती धूप में दिखे Pawan Singh के गर्म तेवर! दे दिया ऐसा बयान
ये भी पढ़ें- खेला होगा? नीतीश कुमार 4 जून के बाद... तेजस्वी की 'भविष्यवाणी' के बाद आ गया बिहार CM का रिएक्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।