Bihar Politics: 'ई मोदी राज है, हवालात तो जाना पड़ेगा...'; Lalu Yadav पर मांझी ने कसा तंज
Bihar Politics जीतन राम मांझी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर तंज कसा है। मांझी ने नौकरी के बदले जमीन मामले का जिक्र करते हुए लालू यादव पर कटाक्ष किया। मांझी ने लिखा कि मोदी राज में अगर जनता का पैसा खाएंगे तो हवालात जाना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आप जैसा करेंगे ठीक वैसा ही भरेंगे।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के मुखिया जीतन राम मांझी ने एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधा है। जमीन के बदले नौकरी मामले का जिक्र करते हुए मांझी ने लालू यादव पर तंज कसा। मांझी ने एक्स पर लिखा कि अगर जनता का पैसा खाएंगे तो हवालात की हवा भी खानी पड़ेगी।
दरअसल, नौकरी के बदले जमीन मामले (Land For Jobs Scam) में ईडी ने लालू परिवार पर शिकंजा कसा है। बीते दिन राजद सुप्रीमो से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की गई। बताया गया कि लालू यादव से ईडी ने 50 से ज्यादा सवाल किए। वहीं, मंगलवार को ईडी ने तेजस्वी यादव को टारगेट पर लिया और पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया।
'जस करनी तस भोग'
इसी मामले का जिक्र करते हुए जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देसी अंदाज में लिखा- का जी का चाहते हैं आप? नौकरी देकर जमीन लिखवा लीजिए कुछ ना हो? सेना की जमीन बेच दीजिए कुछ ना हो? सैकड़ों करोड़ रुपया घर में रखिए कुछ ना हो?... भाई ऐसा है ई "मोदी राज" है, जनता का पैसा खाइएगा तो हवालात का हवा भी खाना पड़ेगा। "जस करनी तस भोग"।
लालू यादव से 10 घंटे पूछताछ
जमीन के बदले नौकरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद से दस घंटे से अधिक पूछताछ की। सुबह से शुरू हुआ सवालों का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। इस दौरान लालू प्रसाद की पुत्री और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती ईडी कार्यालय के बाहर इंतजार करती रही। उनके साथ राजद के तमाम वरिष्ठ नेता और समर्थक भी डटे रहे। शाम ढलने के बाद राजद समर्थकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा में सीआरपीएफ को तैनात करना पड़ा।ये भी पढ़ें- सुशील मोदी के टारगेट पर Tejashwi Yadav, सरकार बदलते ही पूछ लिए तीखे सवाल; KK Pathak का भी लिया नामये भी पढ़ें- नीतीश कुमार को बड़ा झटका! राज्यसभा में कम होगी JDU की पावर, इस पार्टी का खुल सकता है खाता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।