Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar Politics: 'CM की सच में तबीयत खराब या साजिश', जीतन राम मांझी को हो रही नीतीश कुमार की चिंता, कर दी ये डिमांड

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अक्सर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए देखा जाता है लेकिन इस वक्त उन्हें नीतीश के सेहत की चिंता होने लगी है। मांझी ने नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर चिंता जाहिर की है। मांझी ने यह तक कह दिया है कि सीएम के सेहत को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाना चाहिए।

By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Mon, 04 Dec 2023 11:47 AM (IST)
Hero Image
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को नीतीश कुमार की तबीयत की चिंता

डिजिटल डेस्क, पटना। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आए दिन सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हैं।वह लगभग हर दिन किन्हीं मुद्दों पर नीतीश को घेरने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस वक्त उन्होंने सीएम के प्रति थोड़ी नरमी दिखाई है। दरअसल, मांझी को नीतीश के सेहत की चिंता होने लगी है। इसको लेकर मांझी ने एक ट्वीट भी किया है। 

राजनैतिक साजिश की बात

अपने एक्स हैंडल पर मांझी ने लिखा कि पिछले 10 दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब है। उनको कुछ हुआ भी है या फिर सिर्फ उनके साथ राजनैतिक साजिश चल रही है? नीतीश कुमार का हेल्थ बुलेटिन जारी होना चाहिए जिससे पता चले कि उनकी स्थिती कैसी है?

नीतीश कुमार का हेल्थ बुलेटिन जारी होना चाहिए जिससे पता चले कि उनकी स्थिती कैसी है?— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 4, 2023

बता दें कि बीते कुछ दिनों से नीतीश कुमार की तबीयत खराब होने की बात कही जा रही है। हाल ही में यह भी खबर आई थी कि वह सर्दी और खांसी से परेशान हैं। पहले यह अफवाह थी कि सीएम नीतीश कुमार राजगीर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे, लेकिन बाद में तबीयत का हवाला देते हुए इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।

नीतीश और कांग्रेस पर ट्वीट

हालांकि, तब यह भी कहा गया था कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम सूची में राजगीर महोत्सव का नाम नहीं था, इसलिए वह नालंदा नहीं पहुंचे। बता दें कि मांझी ने रविवार को नीतीश और कांग्रेस पर ट्वीट के जरिए ही निशाना साधा था।

उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए लिखा था कि आप नीतीश के सहारे दलितों को अपमानित करवाएंगें,सदन में दलित समझकर एक पूर्व सीएम पर भद्दी टिप्पणी करवाएंगें,तू-तड़ाक की भाषा में जलील करेंगें और फिर भी देश के दलितों से वोट की उम्मीद करेंगें? विधानसभा चुनाव परिणाम ने बता दिया कि दलित समाज अपना बदला कैसे लेता है। जय भीम…  

यह भी पढ़ें- कांग्रेस की 3 राज्‍यों में हार पर जदयू का तंज या नसीहत? नीतीश कुमार से ही लगेगा I.N.D.I.A का बेड़ा पार; इस नेता ने किया दावा

यह भी पढ़ें- जंगल किनारे मवेशी चरा रही महिला को बाघ ने बनाया शिकार, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकलकर पीछे से कर दिया हमला; मौत