Bihar News: जेपी नड्डा ने बिहार के 4 जिलों को क्या-क्या दिया? यहां पढ़ें पूरी लिस्ट एक जगह; CM नीतीश भी थे मौजूद
Bihar Politics जेपी नड्डा बिहार आए और सीएम नीतीश कुमार के साथ मिलकर प्रदेश के चार जिलों को खुश कर दिया है। इन जिलों को अस्पताल से लेकर कई स्वास्थ्य केंद्रों की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग आरंभ से ही स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार में लगे हैं। अस्पताल में डाक्टरों की व्यवस्था की गई और मुफ्त दवा दी गई।
राज्य ब्यूरो,पटना। Bihar Political News Today: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को राजधानी स्थि्त इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान परिसर में 188 करोड़ की लागत से बने क्षेत्रीय चक्षु संस्थान का उद्घाटन किया। इस दौरान 850 करोड़ की लागत की स्वास्थ्य सेक्टर से जुड़ी कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन हुआ।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पटना मेडिकल कालेज एवं अस्पताल को पांच हजार, 462 बेड वाले आधुनिक विश्वस्तरीय हास्पिटल के साथ तैयार किया जा रहा। इसके अतिरिक्त प्रदेश के सभी पुराने मेडिकल कालेज व हास्पिटल को 2500 बेड की क्षमता के साथ तैयार किया जा रहा। इनमे पटना स्थित एनएमसीएच, दरभंगा स्थित डीएमसीएच, मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच, भागलपुर स्थित जेएलएनएमसीएच व गया स्थित एएनएमसीएच शामिल है।
इन 4 जिलों को मिली जेपी नड्डा और नीतीश कुमार की सौगात
बता दें कि जेपी नड्डा ने पटना के अलावा तीन और जिन जिलों को सौगात दी है, उनमें गया, किशनगंज और भागलपुर शामिल हैं। इन जिलों को केंद्र और राज्य सरकार ने हेल्त हब बनाने का भरोसा दिया है। इनमें सदर अस्पताल के मॉडल हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर, खरीक के नए भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर, शाहकुंड परिसर में बने 20-20 बेड के प्री फैब्रिकेटेड अस्पतालों का उद्घाटन किया गया।गया को मिली कई सौगात
जेपी नड्डा ने कहा कि मैं सिर्फ गया के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन नहीं कर रहा हूं बल्कि आईजीआईएमएस में ऑप्थोलमोलॉजी में 190 करोड़ की लागत से आरआईओ का उद्घाटन किए हैं। वह पूर्वी भाग का सबसे बड़ा आई बैंक और एक हजार से ज्यादा कॉर्नियल ट्रांस्प्लांट करने वाले संस्था बना है। अब वहां बिहार, उड़ीसा, पटना, नेपाल सहित अन्य स्थानों के मरीज आंखों के इलाज के लिए आएंगे।
भागलपुर को मिली सौगात
भागलपुर जिले के 5 अस्पताल जनता को समर्पित किए गए। इनमें इनमें सदर अस्पताल के मॉडल हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर, खरीक के नए भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर, शाहकुंड परिसर में बने 20-20 बेड के प्री फैब्रिकेटेड अस्पतालों का उद्घाटन किया गया।किशनगंज को क्या मिला?
किशनगंज के चार प्रखंड को सौगात मिली हैं। इनमें बहादुरगंज के दो, कोचाधामन और ठाकुरगंज को एक-एक हेल्थ-वेलनेस सेंटर की सौगात मिली है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।